Friday, December 5, 2025
No menu items!
.
HomeBihar Newsएएसआई संदीप का पूरा सुसाइड नोट: 'बेइज्जत किया... जुल्म की पराकाष्ठा पार...

एएसआई संदीप का पूरा सुसाइड नोट: ‘बेइज्जत किया… जुल्म की पराकाष्ठा पार की’; एडीजीपी और आईएएस पत्नी का जिक्र


जींद के जुलाना निवासी हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप कुमार लाठर के शव के पास पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। इसमें एडीजीपी पूरण कुमार का नाम एक बार लिखा है और दो बार पद से संबोधित किया गया है। एक बार उनकी आईएएस पत्नी का उल्लेख करते हुए संपत्ति की जांच की मांग की है। नोट में संदीप ने भगत सिंह का अपना आदर्श बताया है।




Trending Videos

2 of 11

रोहतक के एएसआई संदीप ने खुदकुशी से पहले वीडियो भी बनाया
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


यह लिखा है फाइनल नोट में…

संदीप कुमार पुत्र दयानंद गांव जुलाना, जींद। मैंने अपनी जिंदगी में हमेशा सच्चाई का साथ दिया है। मुझे सच्चा और नेक आदमी बहुत पसंद है। मेरे दादाजी और छोटे दादाजी देश के लिए लड़े। सेना में रहे। छोटे दादाजी तो सात साल बर्मा (म्यांमार) में देश की लड़ाई में कैद में रहे। मेरी रगों में देशभक्ति है। देश और समाज से बड़ा कोई नहीं है।


3 of 11

रोहतक के एएसआई संदीप ने खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट भी लिखा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मैं भगत सिंह को अपना आदर्श मानता हूं क्योंकि जो कुर्बानी उन्होंने देश को आजाद करवाने में लगाई, वह एक लीजेंड थे। अगर भगत सिंह जैसे न होते तो क्या देश आजाद होता? वह भाग सकते थे लेकिन नहीं भागे। हमारी नस्लों को यह (उनका बलिदान) प्रेरणा देता है पर आज समाज में बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार और जातिवाद है जो हमें सच्चाई और आदर्श में बाधित करते हैं।


4 of 11

रोहतक के एएसआई संदीप ने खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट भी लिखा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


हरियाणा में आईएएस अधिकारी व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार करते हैं। भाजपा सरकार के कुछ ईमानदार अफसर थे जिन्होंने काफी हद तक भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई। डीजीपी साहब ईमानदार और निडर व्यक्ति हैं। माहौल में ढलने में मुझे शुरुआत में काफी कठिनाइयां आईं। मेरा मन हमेशा सत्य के साथ था और रहेगा।


5 of 11

रोहतक के एएसआई संदीप ने खुदकुशी से पहले वीडियो भी बनाया
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


हमने अपराध पर लगाम लगाने का बहुत प्रयास किया। अफसरों का सहयोग मिला, मार्गदर्शन मिला, सही के लिए प्रेरित किया। पूरण कुमार का तबादला रोहतक रेंज में होते ही भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की तैनाती आईजी कार्यालय में कर दी गई।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments