Friday, January 30, 2026
No menu items!
.
HomeUncategorizedएकतरफा प्रेम में हाई-वोल्टेज ड्रामा: महिला दारोगा पर युवक ने डाला शादी...

एकतरफा प्रेम में हाई-वोल्टेज ड्रामा: महिला दारोगा पर युवक ने डाला शादी का दबाव, खाया कीटनाशक; मचा हड़कंप

गयाजी में एकतरफा प्रेम का मामला उस वक्त सनसनी बन गया, जब एक युवक ने रामपुर थाना में पदस्थापित महिला दारोगा पर शादी का दबाव बनाते हुए हंगामा किया। महिला के विरोध के बाद युवक ने कीटनाशक दवा खा ली, जिससे इलाके में अफरातफरी की स्थिति बन गई।

थाने के पास हुआ घटनाक्रम

घटना बुधवार की है, जब युवक ने महिला दारोगा से जबरन शादी का इजहार किया। आरोप है कि युवक ने महिला पर दबाव बनाते हुए उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया। महिला द्वारा विरोध किए जाने पर युवक ने मौके पर ही कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी।

पुलिस की तत्परता से बची युवक की जान

युवक की हालत बिगड़ते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उसे तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार युवक की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।

पुलिस का पक्ष अलग, सिंदूर डालने से इनकार

इस मामले को लेकर पुलिस का पक्ष सामने आया है। रामपुर थाना के इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि महिला की मांग में सिंदूर डालने की बात सही नहीं है। उनके अनुसार युवक ने केवल अपने प्रेम का इजहार करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा था। इसी दौरान उसने कीटनाशक दवा खा ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

एएनएमएमसीएच में भर्ती युवक

पढ़ें-Bihar Crime:जान से मारने की धमकी भरे पत्र के साथ घर में फेंका कफन, ‘छोटा गिफ्ट’ का मतलब जान सहमा पूरा परिवार

दोनों लखीसराय के निवासी, पृष्ठभूमि आई सामने

जांच में सामने आया है कि युवक और महिला दारोगा दोनों मूल रूप से लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। महिला ने हाल ही में दारोगा भर्ती परीक्षा पास की है और वर्तमान में गया में पदस्थापित हैं। युवक की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है, जो खुद को बिजनेसमैन बताता है, हालांकि उसके दावे की कोई ठोस पुष्टि नहीं हो सकी है।

युवक के बयान में विरोधाभास

अस्पताल में बातचीत के दौरान युवक ने दावा किया कि वह महिला को पिछले छह वर्षों से जानता है और उससे प्रेम करता है। पहले उसने अपने प्रेम को एकतरफा बताया, लेकिन बाद में अपने बयान से पलट गया। उसने यह भी स्वीकार किया कि रामपुर थाना क्षेत्र के पास उसने महिला की मांग में सिंदूर डाला था।

जांच में जातिगत पहलू भी आया सामने

पुलिस जांच के दौरान यह भी सामने आया कि युवक यादव जाति से है, जबकि महिला साव समुदाय से ताल्लुक रखती है। इस मुद्दे पर सवाल उठने के बाद युवक चुप हो गया और चेहरा ढंककर हाथ जोड़ते हुए माफी की गुहार लगाने लगा।

इंस्पेक्टर के अनुसार घटना गया कॉलेज के पास स्थित महिला दारोगा के किराए के कमरे के बाहर हुई। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments