Tuesday, November 18, 2025
No menu items!
.
HomeBihar News'गोली लगने से नहीं...': दुलारचंद यादव हत्याकांड में नया मोड़, पोस्टमार्टम रिपोर्ट...

‘गोली लगने से नहीं…’: दुलारचंद यादव हत्याकांड में नया मोड़, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने किया खुलासा

दुलारचंद यादव की हत्या के बाद आज उनके अंतिम यात्रा में भी जमकर बवाल हुआ। अब पोस्टमोर्टम रिपोर्ट भी आ गईहै, जिसमें डॉक्टर ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया किआज दुलारचंद यादव काअनुमंडलीय अस्पताल में तीन सदस्यीय टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। इस टीम मेंडाॅ अजय कुमार, डाॅ रोहन और डाॅ दिलीप शामिल थे।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar Elections: एनडीए के घोषणापत्र लॉन्च पर कांग्रेस का तंज, कहा- इस वजह से 26 सेकंड में सिमट गई प्रेसवार्ता

अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करने वाले डाॅ अजय कुमार ने बताया किदुलारचंद यादव कीपोस्टमोर्टम रिपोर्ट आ गईहै, जिसे हमने सरकार के पास भेज दिया है। अब तक के रिपोर्ट में जो बात सामने आई, वह यह है कि उन्हेंअंदरूनी चोट थी। बाएं पैर में गोली लगी है, लेकिन उस गोली से मौत नहीं हो सकती। गोली ठेहुना के आर-पार हो गई थी।पूरे शरीर में चोट लगी थी।सीने में भी चोट थी। 10-12 एक्स-रे भी किया गया है।

डाॅक्टरों के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि दुलारचंद यादव की मौत आंतरिक चोट से हुई है। उनके सीने की हड्डी और पसलियों की हड्डियां कई जगह से टूटी हुई है। डॉक्टर का कहना है कि गोली लगने से उनकी मौत नहीं हुई है, वहीं रिपोर्ट में ब्रेन हेमरेज से मौत के भी थोड़े से आसार हैं। डॉक्टरों की रिपोर्ट में पूरे शरीर पर गाड़ी के टायर के निशान या सबूत नहीं मिले हैं। छाती के हड्डियां और पसलियों में कई जगह फ्रैक्चर है, बाई छाती की हड्डी अंदर धंसी हुई है। बाएं पैर के एंकल ज्वाइंट के पास से बीच में गोली घुसी और साइड से निकल गई है।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar Elections: ‘जंगलराज वन और टू में फंसा बिहार’, ऐसा क्यों बोले ओवैसी; पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

बता दें कि दोपहर में दुलारचंद की अंतिम यात्रा निकाली गई थी, जिसमेंबड़ी संख्या मेंलोग लाठी-डंडे लेकर निकले। गुस्साए लोग’अनंत सिंह को फांसी दो’ के नारे लगाने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फिर कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया।हालांकि मामला शांत नहीं हुआ और हंगामा शाम तक होता रहा।मृत गुलाबचंद के परिजनों ने कहाकि यह घटना सब लोगों ने देखा कि किस तरह से इस घटनाको अंजाम दिया गया है। इस संबंध में जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने चुनाव आयोग ने चुनाव आयोग से यह मांग करते हुए कहा कि सबसे पहले आरोपी अनंत सिंह और गोली मारने वाले आरोपी को पुलिसगिरफ्तार कर जेल भेजे और फिर अनंत सिंह को फांसी हो। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा कि अनंत सिंह की उम्मीदवारी को अविलंब रद्द किया जाय।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments