Monday, November 17, 2025
No menu items!
.
HomeBihar News'दो लोग आए थे, हत्या कर गए', सुशांत सिंह राजपूत की बहन...

‘दो लोग आए थे, हत्या कर गए’, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने फिर किया चौंकाने वाला दावा

बॉलीवुड के टैलेंटेड और सबसे चर्चित कलाकारों में से एक रहे सुशांत सिंह राजपूत की मौत को पांच साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी ये मामला लोगों के जेहन से गया नहीं है। अब एक बार फिर यह चर्चा सुर्खियों में है और इसकी वजह हैं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति, जिन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने भाई की मौत को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है।

श्वेता ने किया चौंकाने वाला खुलासा

शुभांकर मिश्रा के साथ इंटरव्यू में श्वेता का कहना है कि उनके भाई ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनकी हत्या की गई थी और यह बात उन्हें दो अलग-अलग साइकिक्स ने बताई। उन्होंने कहा, ‘एक साइकिक अमेरिका से थीं और दूसरी मुंबई की। दोनों ने एक जैसी बात कही कि सुशांत की हत्या दो लोगों ने की थी। श्वेता के इन दावों ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है और एक बार फिर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ट्रेंड करने लगे।

‘आत्महत्या कैसे हो सकती है?’

श्वेता ने अपने बयान में कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जिस कमरे में सुशांत मिले थे, वहां पंखे और बेड के बीच इतनी दूरी ही नहीं थी कि कोई खुद को लटका सके। उन्होंने यह भी कहा कि मौके पर कोई स्टूल नहीं मिला था, जिससे आत्महत्या की संभावना और कम हो जाती है। श्वेता के मुताबिक, उनके भाई की गर्दन पर जो निशान थे, वो दुपट्टे या कपड़े के नहीं बल्कि किसी पतली चीज शायद चेन जैसे लग रहे थे।

‘दो लोग आए थे, हत्या कर गए’

इंटरव्यू में श्वेता ने बताया कि एक अमेरिकी महिला साइकिक ने उनसे संपर्क किया था। वह महिला ध्यान और समाधि में जाती है और उसे किसी भी व्यक्ति की ऊर्जा से जानकारी मिलती है। श्वेता के मुताबिक, ‘वो महिला हमें जानती तक नहीं थी, लेकिन उसने साफ कहा कि दो लोग आए थे और उसे खत्म कर गए।’ श्वेता का कहना है कि इसके कुछ ही समय बाद मुंबई की एक अन्य साइकिक ने भी उनसे यही बात कही। दोनों महिलाओं ने, बिना एक-दूसरे को जाने, एक जैसी बात बताई- ‘दो लोग आए थे, जिन्होंने सुशांत की जान ली।’

यह खबर भी पढ़ें:‘रामायण’ में रावण की भूमिका में यश के चयन पर सद्गुरु ने जताई हैरानी, निर्माता नमित मल्होत्रा ने दिया यह जवाब

‘ब्लैक मैजिक’ और ‘प्लांटेड इंसान’ का जिक्र

श्वेता ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि साइकिक्स ने उन्हें बताया कि किसी को सुशांत की जिंदगी में प्लांट किया गया था ताकि उसे मानसिक रूप से तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा, ‘भाई बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे थे। किसी को यह रास नहीं आया। साइकिक ने कहा कि उन पर ब्लैक मैजिक तक किया गया था। हमें यह सुनकर यकीन नहीं हुआ क्योंकि हम वैज्ञानिक सोच वाले परिवार से आते हैं, लेकिन अब सब कुछ सोचने पर मजबूर करता है।”

रिया चक्रवर्ती की कविता पर सवाल

श्वेता ने अपने इंटरव्यू में सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की एक पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कविता लिखी थी- ‘यू आर सोअरिंग टू हाई एंड योर विंग्स नीड टू बी कट’। श्वेता के मुताबिक, ‘यह लाइनें बहुत अजीब और असहज करने वाली थीं। उस वक्त रिया, सुशांत की जिंदगी में थीं और मेरे भाई ने भी उस पोस्ट को लाइक किया था। लेकिन जब साइकिक्स ने मुझे सब बताया, तो मुझे वह कविता और भी डरावनी लगी।’

सुशांत की मौत का रहस्य अब भी अधूरा

2020 में सुशांत की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया था। मुंबई पुलिस, ईडी, एनसीबी और सीबीआई तक ने जांच की, लेकिन कोई ठोस निष्कर्ष सामने नहीं आया। लाखों फैंस आज भी यह मानने को तैयार नहीं हैं कि यह महज आत्महत्या थी। श्वेता के नए दावे ने इस पुराने घाव को फिर से ताजा कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments