निर्देशक विवेक शर्मा ने बिग बी के बारे में बात करते हुए बताया कि बॉलीवुड में स्टारडम मिलने के बाद अक्सर लोग अहंकारी हो जाते हैं, लेकिन अमिताभ हमेशा विनम्र और अनुशासित रहे हैं। हालांकि, पहले अमिताभ टीवी और विज्ञापनों को तुच्छ समझते थे, लेकिन 90 करोड़ की उधारी ने उनका नजरिया बदल दिया। साथ ही विवेक ने अमिताभ के स्वास्थ्य पर भी अपडेट दिया और बताया कि कोरोना के बाद वे अब सैनिटाइज्ड बबल या स्टूडियो में ही शूट करना पसंद करते हैं। विवेक की जुबानी जानिए बिग बी की कहानी…
स्टारडम के बीच भी अमिताभ हमेशा विनम्र रहे
‘जहां लोग स्टारडम हासिल करने के बाद अहंकारी हो जाते हैं और दूसरों को नीचा दिखाते हैं, वहीं अमिताभ बच्चन शुरू से विनम्र और अनुशासित रहे हैं। मुझे आज भी याद है कि जावेद अख्तर ने कहा था – यदि पर्सनल रिलेशन संभालना सीखना है, तो अमिताभ बच्चन से सीखना चाहिए। वो अपने फैंस को केवल फैंस नहीं बल्कि अपनी एक्सटेंडेड फैमिली मानते हैं। यह सिर्फ दिखावा नहीं है, बल्कि बातचीत के दौरान भी वो बार-बार यही बताते हैं।’
इंडस्ट्री के ज्यादातर व्यक्ति को 12 बजे करते हैं बर्थडे विश
‘12 बजे मुझे किसी का मैसेज आए या न आए, अमिताभ का मेरे जन्मदिन पर जरूर आता है। यह सिर्फ मेरे साथ ही नहीं, इंडस्ट्री के ज्यादातर व्यक्ति के साथ होता है। वो हर किसी के जन्मदिन पर 12 बजे विश करते हैं। उनका यह पर्सनल टच वाकई कमाल का है।’
यह खबर भी पढ़ेंः‘दिवालिया होने वाले दिन कभी नहीं भूलते बिग बी’, टीनू आनंद ने बताया आखिर क्यों महानायक हैं अमिताभ बच्चन