{“_id”:”690ab4b669eb37906509be27″,”slug”:”bihar-ke-mahakaand-shankar-bigha-massacre-1999-ranvir-sena-attacks-maoist-communist-centre-cpiml-left-parties-2025-11-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बिहार के महाकांड: 10 मिनट में मौत के घाट उतारे गए थे 23 लोग, लाशों के बीच मरने का नाटक कर कई ने बचाई थी जान”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
शंकर बिगहा नरसंहार (प्रतीकात्मक)
– फोटो : AI
विस्तार
बिहार में जातियों के बीच तनाव के हिंसा में बदलने का इतिहास आजादी से भी पहले का रहा है। हालांकि, 1970 के दशक और उसके बाद जातीय हिंसा की घटनाएं बर्बर होने लगीं। 1990 के दशक के मध्य का दौर ऐसा था जब उच्च जातियों के संगठन रणवीर सेना और दलित व पिछड़ी जातियों के बीच का संघर्ष अपने चरम पर पहुंच गया। इसी दौर में भोजपुर में हुआ बथानी टोला नरसंहार और जहानाबाद में हुआ लक्ष्मणपुर बाथे हत्याकांड सबसे चर्चित रहा। जहानाबाद का शंकरपुर बिगहा हत्याकांड भी इसमें शामिल था। 25 जनवरी 1999 को इस खौफनाक घटना को जहानाबद जिले के शंकरपुर बिगहा गांव में अंजाम दिया गया था।



