Monday, November 17, 2025
No menu items!
.
HomeBihar News‘लव यू डैड’, सतीश शाह के निधन के बाद रो पड़े ‘साराभाई’...

‘लव यू डैड’, सतीश शाह के निधन के बाद रो पड़े ‘साराभाई’ को-स्टार सुमीत राघवन; वीडियो साझा कर किया याद

‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में साहिल साराभाई की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने अपने दिवंगत को-एक्टर और ऑनस्क्रीन पितासतीश शाह को याद किया है। सुमीत ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने दिवंगत अभिनेता को न केवल एक सहकर्मी के रूप में, बल्कि एक पिता के रूप में भी याद किया।

‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में सतीश शाह के किरदार को किया याद

अभिनेता सुमीत राघवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट साझा किया है। उन्होंने कहा, “2004 में हमने एक शो शुरू किया था और 70 एपिसोड के बाद हमने शूटिंग बंद कर दी क्योंकि वो चल नहीं रहा था। 21 साल बाद वो शो सबके दिलों की धड़कन बन गया। वो शो है ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’। लोग हमारे किरदारों को पहचानने लगे हैं। वो अपने परिवार के सदस्यों को साहिल, रोशेश या मोनिशा समझते हैं। लेकिन किसी ने ये नहीं कहा कि ये हमारे घर के इंद्रवदन हैं। इंद्रवदन तो बस एक ही है और वो हैं सतीश शाह। वो हम सबको छोड़कर चले गए।”

View this post on Instagram

A post shared by Sumeet Raghvan (@sumeetraghvan)

ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन रिश्ते पर की बात

सुमीत राघवन ने आगे कहा, “यह शो जितना ज्यादा लोकप्रिय हुआ है, हमारा रिश्ता भी उतना ही मजबूत होता गया है। हम जब भी मिलते, अपने ऑन-स्क्रीन किरदारों में होते। हम उन्हें मम्मी-पापा कहकर बुलाते थे। आज साराभाई के सबसे वरिष्ठ व्यक्ति हम सबको छोड़कर स्वर्ग सिधार गए हैं। वे काफी समय से तकलीफ में थे।

यह खबर भी पढ़ें:सतीश शाह को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, बोले- एक और साथी चला गया; ‘भूतनाथ’ में साथ किया था काम

सुमीत राघवन ने कहा- अलविदा पापा

सुमीत राघवनने शाह के निधन पर शोक व्यक्त करने वाले प्रशंसकों के अपार प्रेम के लिएआभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “साराभाई के सभी प्रशंसक अपनी संवेदनाएंभेज रहे हैं। साराभाई वर्सेससाराभाई परिवार का सबसे बड़ा बेटा होने के नाते, मैं सभी संवेदनाएंस्वीकार करता हूं।” अंत में उन्होंने कहा”अलविदा पापा,फिर मिलेंगे।”

अभिनेता-निर्माता जमनादास मजीठियासतीश शाह के निधन सेस्तब्ध

अभिनेता-निर्माता जमनादास मजीठिया ने अभिनेता सतीश शाह के निधन पर कहा, ‘मैं इस खबर से बहुत स्तब्ध हूं। आज मुझे फोन आया कि सतीश जी नहीं रहे। मुझे यकीन ही नहीं हुआ क्योंकि सुबह लगभग 11: 30बजे उन्होंने आतिश से बात की थी और उसके कुछ ही देर बाद हमें उनके जाने की खबर मिली। हम परसों मिलने वाले थे।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments