फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह भले ही मुख्य किरदार में नजर आए हों लेकिन दर्शकों की पूरी नजर जिस कलाकार पर टिक गई है, वो हैं अक्षय खन्ना। आदित्य धर की इस स्पाई-थ्रिलर फिल्म में अक्षय ने रहमान बलूच उर्फ रहमान डकैत को जिस तीखे तेवर, खौफ और रहस्यमयी अंदाज में पर्दे पर उतारा है, उसने फिल्म में एक अलग ही परत जोड़ दी है। बहरीनी गाने Fa9la पर किए गए धांसू डांस ने पहले से ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।



