Saturday, December 6, 2025
No menu items!
.
HomeBihar Newsडीआईजी भुल्लर: घर मिली लाल डायरी...बिल्डरों-कारोबारियों के नाम और नंबर, निजी बैंकों...

डीआईजी भुल्लर: घर मिली लाल डायरी…बिल्डरों-कारोबारियों के नाम और नंबर, निजी बैंकों में लॉकर; खुल रहे बड़े राज


पंजाब के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के घर और ठिकानों पर सीबीआई चंडीगढ़ के छापे में भ्रष्टाचार के कई नए राज खुलते नजर आ रहे हैं। छापे के दौरान सीबीआई के हाथ एक ऐसी डायरी लगी है जिसमें मोहाली, रोपड़, पटियाला और बरनाला के कई रसूखदार उद्योगपतियों, कारोबारियों और बिल्डरों के नाम, मोबाइल नंबर और कुछ अन्य महत्वपूर्ण विवरण दर्ज हैं।

सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस डायरी में शिकायतकर्ता स्क्रैप डीलर आकाश बत्ता का नाम भी शामिल है जिसने डीआईजी पर आठ लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने डायरी और अन्य दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, अब सीबीआई डायरी में दर्ज इन सभी रसूखदार लोगों से संपर्क कर रिश्वतखोरी के इस मामले में पूछताछ करेगी।




Trending Videos

2 of 9

डीआईजी का घर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कैश की गिनती करते-करते गर्म हो गईं मशीनें

डीआईजी भुल्लर के सेक्टर-40 के मकान नंबर 1489 और अन्य ठिकानों पर छापे में भारी मात्रा में नकदी, गहने और कीमती सामान बरामद हुआ है। सूत्रों ने बताया कि बरामद पांच करोड़ कैश की गिनती के लिए सीबीआई को नोट गिनने वाली तीन मशीनें मंगवानी पड़ीं। कैश की गिनती करते-करते मशीनें गर्म हो गईं। कैश रिकवरी का यह आंकड़ा अभी और बढ़ने की संभावना है।


3 of 9

डीआईजी के घर मिली 5 करोड़ नकदी, देर रात तक गिनती जारी थी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


निजी बैंक लॉकरों की चाबियां मिलीं, आज होगी जांच

सीबीआई टीम को डीआईजी भुल्लर के चंडीगढ़ के घर से कुछ निजी बैंक के लॉकरों की चाबियां भी मिली हैं। सूत्रों की मानें तो सीबीआई शुक्रवार को इन निजी बैंक के लॉकरों की डिटेल लेकर इन्हें खोलेगी और अंदर रखी चीजों की जांच करेगी। इसके लिए सीबीआई शुक्रवार को विशेष अदालत में डीआईजी भुल्लर के रिमांड के साथ-साथ इन लॉकरों को खोलने की मंजूरी के लिए भी अर्जी देगी।


4 of 9

डीआईजी के घर मिली 5 करोड़ नकदी, देर रात तक गिनती जारी थी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बेनामी संपत्तियों की होगी जांच

सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को छापे के दौरान डीआईजी भुल्लर की चल व अचल संपत्तियों के कई दस्तावेज मिले हैं। इनमें कुछ बेनामी संपत्तियों से जुड़े रिकॉर्ड भी शामिल हैं। सीबीआई ने इन दस्तावेजों को कब्जे में लेकर अब राजस्व विभाग के साथ इनका रिकॉर्ड खंगालने की तैयारी कर ली है ताकि इन बेनामी संपत्तियों के सोर्स का पता लगाया जा सके।


5 of 9

डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बिचौलिये कृष्णू को हर वसूली पर मिलती थी टिप

स्क्रैप डीलर आकाश बत्ता से आठ लाख रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार बिचौलिये कृष्णू ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, कृष्णू ने बताया कि वह जब भी डीआईजी के कहने पर किसी से वसूली करके आता था तो डीआईजी उसे रकम सौंपने के बाद टिप के तौर पर 20 हजार से 30 हजार रुपये देते थे।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments