Thursday, January 29, 2026
No menu items!
.
HomeBihar Newsसुनील ग्रोवर ने धरा इस सुपरस्टार का रूप, देखकर हैरान हुए नेटिजेंस;...

सुनील ग्रोवर ने धरा इस सुपरस्टार का रूप, देखकर हैरान हुए नेटिजेंस; बोले- एआई से भी बेहतर है

कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर अपनी कॉमेडी के अलावा अपनी मिमिक्री से भी लोगों को हैरान करते रहते हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में सुनील ग्रोवर अक्सर ही अलग-अलग बॉलीवुड कलाकारों की मिमिक्री करते हैं। अब सुनील ग्रोवर ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की मिमिक्री की है। जिसकी एक झलक देखकर ही फैंस हैरान रह गए। क्योंकि सुनील ग्रोवर हूबहू आमिर खान की ही तरह लग रहे हैं और बोल भी उन्हीं की तरह रहे हैं।

आमिर बन सुनील ने लिए कार्तिक-अनन्या से मजे

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे बतौर मेहमान पहुंचेंगे। अभी शो का सिर्फ प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में ही सुनील ग्रोवर आमिर खान बनकर पहुंचते हैं। आमिर के गेटअप में सुनील ने मेहमानों से बातचीत करते हुए उनकी कई शादियों पर चुटकुले सुनाए और रिश्तों को लेकर सलाह भी दी। साथ ही उन्होंने कार्तिक और अनन्या की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के टाइटल का भी मजाक उड़ाया। इसका प्रोमो सामने आया है और इसमें सुनील ग्रोवर को आमिर के गेटअप में देखकर फैंस हैरान रह गए।

फैंस ने की एआई से तुलना

सुनील ग्रोवर की सितारों के साथ बातचीत का प्रोमो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही फैंस ने हैरानी जताई। एक फैन ने लिखा, ‘अरे मुझे लगा असली आमिर आ गया।’ कई अन्य लोगों ने भी ऐसा ही बोला। एक अन्य ने लिखा, ‘ये तो आमिर खान से भी ज्यादा आमिर लग रहे हैं।’ कई अन्य लोगों ने सुनील ग्रोवर के ट्रांसफॉर्मेशन की तुलना एआई से की। एक यूजर ने कहा कि एआई सुनील ग्रोवर से निर्देश लेता है।

अगले शनिवार आएगा नया एपिसोड

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रहा है। हर शनिवार शो का नया एपिसोड रिलीज होता है। इस शनिवार विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम कपिल के शो में पहुंची थी। अब अगले एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे शो में नजर आएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments