बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मोकामा सीट से पूर्व मंत्री बाहुबली अनंत सिंह ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। उन्हें सोमवार को जनता दल यूनाईटेड ने सिंबल दिया था। इसके बाद आज उन्होंने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इधर, घर से निकलते ही अनंत सिंह के समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार सुबह से ही कारगिल मार्केट से लेकर नामांकन स्थल तक का रास्ता समर्थकों से पटा हुआ था। करीब 1000 गाड़ियों के काफिले और अनंत सिंह ज़िंदाबाद के नारों के साथ पूरा इलाका चुनावी रंग में रंगा नजर आया।
अनंत सिंह ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना के बाद थार गाड़ी से नामांकन स्थल के लिए रुख किया। जगह-जगह फूल मालाओं से उनका स्वागत हुआ और छतों से गुलाब बरसाए गए। समर्थकों में उनसे हाथ मिलाने और माला पहनाने की होड़ लगी रही। पिछले विधानसभा चुनाव मं राजद के टिकट प विधायक बने अनंत सिंह ने इस बार जनता दल यूनाइटेड (JDU) के टिकट पर मोकामा (संभावित सीट संख्या 178) से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
उनका नामांकन 14 अक्टूबर 2025 को दाखिल किया जाएगा।
अनंत सिंह को AK-47 और हथगोला जैसे हथियार एवं विस्फोटक मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद उनकी विधायक सदस्यता पर खतरा मंडराने लगा था। 14 अगस्त 2024 को पटना हाईकोर्ट ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया और वे रिहा हुए। 22 जनवरी 2025 को एक फायरिंग कांड में उनका नाम FIR में दर्ज हुआ, जिसके बाद उन्होंने सरेंडर किया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए।



