जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में निर्दलीय प्रत्याशी रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ने प्रेस वार्ता कर एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों पर करारा हमला बोला।
चुन्नू शर्मा ने कहा कि दोनों प्रमुख गठबंधनों ने ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जिन्हें जनता ने पहले रिजेक्ट कर दिया है। उन्होंने महागठबंधन के उम्मीदवार राहुल कुमार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे घोसी विधानसभा से लगातार दो बार चुनाव हार चुके हैं। इसके बावजूद वे अपने पिता की राजनीतिक पहुंच के भरोसे अब जहानाबाद से चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने दावा किया कि जहानाबाद की जनता ऐसे रिजेक्ट प्रत्याशीको स्वीकार नहीं करेगी।
पढ़ें:बेगूसराय में सो रहेव्यक्ति की गोली मारकर हत्या, दिन में हुए विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया
एनडीए पर निशाना साधते हुए चुन्नू शर्मा ने कहा कि चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को जनता ने लोकसभा चुनाव में हराकर रिजेक्ट कर दिया था। इसके बावजूद वे अब पैसा और राजनीतिक समर्थन के जरिए चुनाव में मैदान में उतरे हैं।
वर्तमान चुनाव में वंशवाद राजनीति पर भी उन्होंने आलोचना की और कहा कि दो पूर्व सांसद अपने बेटों को राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए मैदान में हैं, जबकि उनका जनता से कोई वास्तविक संबंध नहीं है। चुन्नू शर्मा ने दोनों पूर्व सांसदों से अपील की कि वे अपने बेटों को स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने दें, ताकि उनकी वास्तविक क्षमता सामने आ सके।



