Friday, December 5, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsAadhar: बदला मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका, नहीं लगना होगा आधार...

Aadhar: बदला मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका, नहीं लगना होगा आधार केंद्रों पर जाकर लाइन में; नई सेवा शुरू

आधार को विनियमित करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने नई डिजिटल सेवा की घोषणा की है। इसके तहत अब आपको आधार केंद्रों पर कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही आप घर बैठे आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगे।

यूआईडीएआई ने बताया कि जल्द ही यूजर्स आधार एप पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) और फेस ऑथेंटिकेशन से अपना मोबाइन नंबर अपडेट कर सकेंगे। इस सेवा के शुरू होने से दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को सहूलियत होगी।

नई सेवा कैसे काम करेगी?

यूआईडीएआई ने बताया कि मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया बेहद आसान होगी। इस प्रक्रिया में किसी दस्तावेज या आधार केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सबसे पहले (गूगल प्ले स्टोर/एपल प्ले स्टोर से) आधार एप डाउनलोड करें। अपना आधार नंबर और नया मोबाइल नंबर दर्ज करें। ओटीपी सत्यापन होगा (पुराने या नए नंबर पर)। मोबाइल के कैमरे से फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करें। मोबाइल नंबर आधार में तुरंत अपडेट हो जाएगा।

आधार से जुड़ा मोबाइल अपडेट रहना क्यों जरूरी?

आधार के जरिये बैंक खाता, सरकारी सब्सिडी, आयकर रिटर्न, डिजीलॉकर, ई-केवाईसी, सरकारी परीक्षा आवेदन और कई डिजिटल सेवाओं तक पहुंच होती हैं। अगर नंबर बंद हो जाए या बदल जाए, तो ओटीपी सत्यापन नहीं हो पाता। अभी तक नंबर अपडेट के लिए आधार केंद्र जाना पड़ता था, जहां लंबी कतारें और बायोमेट्रिक सत्यापन की दिक्कत होती थी। अब यूआईडीएआई इसे डिजिटल तरीके से आसान करने जा रहा है। यूआईडीएआई जल्द इस सुविधा को आधार एप के माध्यम से रोलआउट करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments