पिछले कुछ वक्त से पलाश मुच्छाल और स्मृति मंधाना लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। 23 नवंबर को होने वाली दोनों की शादी फिलहाल टल चुकी है। स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के चलते टली शादी की खबरों के बाद, इस मामले में पलाश के साथ दो महिलाओं के नाम भी जुड़ने की चर्चाएं हुईं। पलाश और मैरी डी’कोस्टा नाम की एक महिला के बीच चैट वायरल होने के बाद, दूसरी महिला नंदिका द्विवेदी का नाम भी पलाश के साथ जोड़ा गया। इसके बाद से नंदिका द्विवेदी लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। जानिए कौन हैं नंदिका द्विवेदी…
2 of 5
नंदिका द्विवेदी
– फोटो : इंस्टाग्राम-@nandika_diwedi
डांसर हैं नंदिका
कई रिपोर्ट्स की मानें तो नंदिका एक डांसर हैं। उन्हें सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर बॉस्को ने संगीत से पहले पलाश को डांस सिखाने का काम सौंपा था। बॉस्को के अलावा, उन्होंने डांस इंडस्ट्री के कई अन्य लोकप्रिय नामों के साथ भी काम किया है। नंदिका को बेसोस फेम पीयूष भगत और शाजिया सामजी के साथ काम करने का मौका मिला, जिसमें जैकलीन फर्नांडीज, सैफ अली खान और शिखर धवन भी शामिल थे। नंदिका ने मनसिमरन के म्यूजिक वीडियो ‘तेरे पीछे’ में मुख्य डांसर के रूप में भी काम किया है।
3 of 5
नंदिका द्विवेदी
– फोटो : इंस्टाग्राम-@nandika_diwedi
दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया बी कॉम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नंदिका ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी कॉम की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने आईएमटी कॉलेज गाजियाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल की।
4 of 5
नंदिका द्विवेदी
– फोटो : इंस्टाग्राम-@nandika_diwedi
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं
नंदिता के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कोरियोग्राफर लिखा हुआ है। नंदिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 69.2K फॉलोअर्स हैं। उनके इंस्टाग्राम पर कई सेंसेशनल फोटोज मौजूद हैं। वहीं कई सेलेब्स के साथ भी उनकी फोटोज उनके इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं।
5 of 5
नंदिका द्विवेदी
– फोटो : इंस्टाग्राम-@nandika_diwedi
ऐसे मामले में जुड़ा नंदिका का नाम
एक पोस्ट में किए गए दावे के बाद नंदिका का नाम इस पूरे मामले में सामने आया है। हालांकि, पलाश या स्मृति के परिवार की ओर से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है। परिवार का अभी भी कहना ये ही है कि स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से ही शादी को टाला गया है।



