Friday, December 5, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsIND vs SA Records: रांची में चला RO-KO का जादू, रोहित के...

IND vs SA Records: रांची में चला RO-KO का जादू, रोहित के नाम वनडे में सर्वाधिक छक्के; कोहली ने सचिन को पछाड़ा


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले जा रहे पहले वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक बार फिर चमक बिखेरी है। दोनों ने इस मैच में शानदार शतकीय साझेदारी से टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हम यहां आपको इस मैच से जुड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं…




Trending Videos

2 of 9

रोहित शर्मा
– फोटो : PTI


वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान हासिल की। इस मैच से पहले रोहित ये उपलब्धि हासिल करने से तीन छक्के दूर थे और उन्होंने मैच में तीन छक्के लगाते ही पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी ने अपने वनडे करियर में कुल 351 छक्के लगाए हैं, लेकिन रोहित के नाम अब इस प्रारूप में 352 छक्के हो गए हैं और वह सभी से आगे निकल गए हैं। रोहित ने पारी के 15वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर प्रेनेलन सुब्रयन की गेंद पर डीप मिडविकेट पर लगातार दो छक्के लगाकर अफरीदी की बराबरी की और फिर मार्को यानसेन की गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर पुल करके अफरीदी के काफी कम पारियों में सर्वाधिक वनडे छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड बना लिया।

वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज छक्के (वनडे)
रोहित शर्मा 352
शाहिद अफरीदी 351
क्रिस गेल 331
सनथ जयसूर्या 270
एम.एस. धोनी 229


3 of 9

विराट कोहली
– फोटो : PTI


कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज

इस मुकाबले में किंग कोहली ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने अपने वनडे करियर का 52वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 83वां शतक 102 गेंदों में पूरा किया। इसी के साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने टेस्ट में 51 शतक लगाए थे, लेकिन अब कोहली उनसे आगे निकल गए हैं। कोहली 294 पारियों में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। कोहली वनडे प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पहले ही सचिन को पीछे छोड़ चुके हैं। सचिन के नाम वनडे में 49 शतक हैं।

यह इस साल कोहली का वनडे प्रारूप में दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे। कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 120 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्के की मदद से 135 रन बनाकर आउट हुए।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी प्रारूप में सर्वाधिक शतक

बल्लेबाज शतक प्रारूप पारी मैच
विराट कोहली 52 वनडे 294 306
सचिन तेंदुलकर 51 टेस्ट 329 200
सचिन तेंदुलकर 49 वनडे 452 463
जैक्स कैलिस 45 टेस्ट 280 166


4 of 9

रोहित और कोहली
– फोटो : PTI


सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली भारतीय जोड़ी

रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी अब भारत की ओर से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच एक साथ खेलने वाली जोड़ी बन गई। दोनों का साथ में यह 392वां मुकाबला था। दुनिया में अगर सबसे सफल जोड़ियों को देखें, तो इसमें शीर्ष पर श्रीलंका के महान खिलाड़ी महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने एक साथ 550 मैच खेले थे। भारतीय जोड़ियों में रोहित–विराट के बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी है, जिन्होंने कुल 391 मैच साथ-साथ खेले थे।

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाली जोड़ी

खिलाड़ी मैच
महेला जयवर्धने-कुमार संगकारा 550
महेला जयवर्धने-तिलकरत्ने दिलशान 426
कुमार संगकारा-तिलकरत्ने दिलशान 418
सनथ जयसूर्या-मुथैया मुरलीधरन 408
जैक्स कैलिस-मार्क बाउचर 407
रोहित शर्मा-विराट कोहली 392
सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़ 391
सनथ जयसूर्या -चामिंडा वास 391


5 of 9

विराट कोहली
– फोटो : PTI


घर में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में किंग कोहली ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दीं। वह घर में वनडे में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने यह कारनामा 59 बार किया। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 58 बार वनडे में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली। तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस हैं जबकि चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं।

घर में वनडे में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज देश घर में 50+ स्कोर (वनडे)
विराट कोहली भारत 59
सचिन तेंदुलकर भारत 58
जैक्स कैलिस दक्षिण अफ्रीका 46
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 45


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments