बेगूसराय रेलवे स्टेशन के पास लोहियानगर रेलवे गुमटी के समीप चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र निवासी चंदन कुमार यादव के पुत्र रविश यादव के रूप में हुई है। युवक दिल्ली से अपने चचेरे भाई के साथ चचेरी बहन की शादी में शामिल होने घर लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार, युवक किसी काम से ट्रेन के गेट पर आया था, तभी अचानक वह नीचे गिर गया। घटना के समय उसका चचेरा भाई ट्रेन के अंदर ही मौजूद था। घटना के तुरंत बाद मोबाइल के गायब होने की वजह से यह आशंका भी जताई जा रही है कि हादसा मोबाइल झपटमारी के दौरान हुआ होगा, क्योंकि मृतक का मोबाइल घटनास्थल से बरामद नहीं हो सका है।
घटना की सूचना मिलने पर मृतक का चचेरा भाई खगड़िया पहुंचने के बाद परिजनों को फोन किया। परिजन और स्थानीय लोग लोहियानगर रेलवे गुमटी के पास पहुंचे तो युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सौंप दिया।
हादसे से पहले बनाई थी रील
मृतक द्वारा दुर्घटना से करीब चार घंटे पहले सोशल मीडिया पर डाली गई रील भी सामने आई है। उसका गांव का एक युवक बताता है कि रविश यात्रा के दौरान लगातार मोबाइल चला रहा था। उसने यह भी बताया कि चचेरा भाई उसके साथ ही था और खगड़िया पहुंचने के बाद उसने घटना की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें-Bihar Police: सिपाही पर सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अनुशासनहीनता व आपराधिक मामले में सेवा से किया बर्खास्त
जांच में जुटी जीआरपी
घटना के कारणों का अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी और फिलहाल जांच जारी है। मृतक के पिता ने ट्रेन से गिरने के कारण पुत्र की मौत होने की पुष्टि की, हालांकि उन्होंने मोबाइल झपटमारी की आशंका को स्वीकार नहीं किया। वहीं एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने मोबाइल गायब होने को घटना से जुड़ा बताया है। मामला संदिग्ध होने के कारण पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।



