Thursday, December 4, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar : एनटीपीसी में हुआ राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, क्षेत्रीय...

Bihar : एनटीपीसी में हुआ राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने कही यह बात

एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय नेज्ञान भवन में ऊर्जा संरक्षण–2025 पर बीईई राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने स्कूली छात्रों को ऊर्जा संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा पर अपनी सोच व कल्पनाओं को चित्रों में अभिव्यक्त करने का सशक्त मंच प्रदान किया। कुल 100 चयनित छात्र-छात्राओं ने ऑन-द- स्पॉट पेंटिंग के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण का प्रभावशाली संदेश दिया, जिससे बच्चों में ऊर्जा-संरक्षण के प्रति रचनात्मक जोश देखने को मिला।

ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी, विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय जागरूकता अभियान के तहत, राज्य नोडल एजेंसी के रूप में एनटीपीसी ने बिहार सहित आठ राज्यों में स्कूल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का संचालन किया। इस वर्ष बिहार के 106 स्कूलों में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिताओं से प्राप्त 5,961 प्रविष्टियों में से 50 से अधिक स्कूलों के 100 प्रतिभावान छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज आयोजित ऑन-स्पॉट प्रतियोगिता में से दोनों समूहों की 26 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग का चयन बिहार शिक्षा विभाग द्वारा नामित निर्णायक मंडल ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) विजय गोयल, सुजाता लेडीज क्लब की अध्यक्षा संगीता गोयल, महाप्रबंधक (मा. सं.) विल्सन अब्राहम तथा क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक राजकुमार सहित एनटीपीसी व बिहार शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इस मौके पर मुख्य अतिथि विजय गोयल ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण केवल भविष्य की आवश्यकता नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों की जिम्मेदारी है। आज बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और रचनात्मकता से जो संदेश दिया है, वह समाज को प्रेरित करने वाली नई सोच का प्रतीक है। एनटीपीसी सदैव ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने और बच्चों को सकारात्मक दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा बचत की आदतें घर और विद्यालय से ही विकसित होती हैं। बच्चों द्वारा बनाई गई ये पेंटिंग दर्शाती हैं कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बच्चे कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

प्रतियोगिता में दोनों समूहों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमशः 50 हजार रुपये, 30 हजार रुपये और 20 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त दोनों समूहों के 20 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में नगद राशि दी गई। कैटेगरी-ए (कक्षा 5–7) में बाल्डविन सोफिया स्कूल, पटना की कात्यायनी झा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि डीपीएस पटना के एस. सोहन शुभम रेड्डी द्वितीय और डीएवी खगौल, पटना की श्रीजा शरण तृतीय रहीं। कैटेगरी-बी (कक्षा 8–10) में आर्मी पब्लिक स्कूल, दानापुर की रिया प्रथम स्थान पर रहीं। डीपीएस दानापुर की मन्नत सिंह द्वितीय तथा आर्मी पब्लिक स्कूल, पटना के युवराज शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।

निर्णायक मंडल में राजकुमार, उप निदेशक, क्षेत्रीय शिक्षा, पटना; श्रीमती सुषमा कुमारी, संयुक्त निदेशक, एससीईआरटी; तथा ज्योति परिहार, निदेशक, किलकारी-पटना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। मंडल ने कलात्मक गुणवत्ता तथा ऊर्जा संरक्षण संदेश की प्रभावशीलता के आधार पर विजेताओं का चयन किया। प्रत्येक श्रेणी के शीर्ष तीन विजेता अब 11 दिसंबर 2025 को एनसीआर-दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पेंटिंग प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments