Saturday, January 31, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsLionel Messi in India: मेसी ने एग्जीबिशन मैच में लिया हिस्सा, सीएम...

Lionel Messi in India: मेसी ने एग्जीबिशन मैच में लिया हिस्सा, सीएम रेवंत के साथ राहुल गांधी भी रहे मौजूद

09:48 PM, 13-Dec-2025

Messi in Hyderabad Live: मेसी ने रेवंत को जर्सी भेंट दी

मेसी ने तेलंगाना के सीएम रेवंत को अर्जेंटीना फुटबॉल टीम की जर्सी भेंट की।

09:11 PM, 13-Dec-2025

Messi in Hyderabad Live: मेसी ने फैंस को धन्यवाद कहा

मेसी ने एग्जीबिशन मैच के बाद कहा,सभी को हेलो। मैं इस प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। सच कहूं तो, यहां आने से पहले, इस पूरे समय के दौरान, पिछले विश्व कप के दौरान मैंने बहुत कुछ देखा। हां, आपके स्नेह के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। भारत में आपके साथ ये दिन बिताना हमारे लिए सम्मान की बात है। इसलिए मैं बहुत आभारी हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद।

09:04 PM, 13-Dec-2025

Messi in Hyderabad Live: सीएम रेड्डी ने मेसी को किया सम्मानित

एग्जीबिशन मैच के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मेसी को सम्मानित किया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे।

08:38 PM, 13-Dec-2025

Messi in Hyderabad Live: मेसी ने किया दर्शकों का मनोरंजन

मेसी ने एक्जीबिशन मैच के दौरान दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने दर्शकदीर्घा में फुटबॉल किक मारी। इस दौरान रेवंत रेड्डी और सुआरेज भी मौजूद रहे।

08:25 PM, 13-Dec-2025

Messi in Hyderabad Live: खिलाड़ियों से मिले मेसी

लियोन मेसी ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम मेंएग्जीबिशन मैच के दौरान खिलाड़ियों से भी मुलाकात की।

08:21 PM, 13-Dec-2025

Messi in Hyderabad Live: मेसी एग्जीबिशन मैच में मौजूद

मेसी ने हैदराबाद मेंएग्जीबिशन मैच में हिस्सा लिया। इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मौजूद हैं। मेसी ने इस दौरान फुटबॉल भी खेला और दर्शकों का मनोरंजन किया।

08:10 PM, 13-Dec-2025

Messi in Hyderabad Live: मेसी स्टेडियम पहुंचे

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोन मेसी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंच गए हैं। मैसी यहां एग्जीबिशन मैच में हिस्सा लेंगे।

06:17 PM, 13-Dec-2025

Messi in Hyderabad Live: मुख्यमंत्री ने मेसी का स्वागत किया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद पहुंचने पर मेसी का स्वागत किया।

05:58 PM, 13-Dec-2025

Messi in Hyderabad Live: मेसी हैदराबाद पहुंचे

लियोनल मेसी कोलकाता के बाद अब हैदराबाद पहुंच चुके हैं। मेसी यहां देर शामएग्जीबिशन मैचमें हिस्सा लेंगे जहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मौजूद होंगे।

04:26 PM, 13-Dec-2025

Messi in Hyderabad Live: AIFF ने पल्ला झाड़ा

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने कोलकाता में हुई घटना से खुद का पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, ‘अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में हुई घटनाओं को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करता है, जहां हजारों प्रशंसक विश्व फुटबॉल सितारों लियोनल मेसी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल को देखने के लिए एकत्र हुए थे। यह एक निजी कार्यक्रम था, जिसे एक पीआर एजेंसी द्वारा आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के आयोजन, योजना या क्रियान्वयन में AIFF की किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं थी। इसके अलावा, इस कार्यक्रम से जुड़ी कोई भी जानकारी न तो AIFF को दी गई थी और न ही महासंघ से किसी प्रकार की अनुमति या मंजूरी ली गई थी। हम सभी उपस्थित लोगों से अपील करते हैं कि वे संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करें और व्यवस्था बनाए रखें। इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा और संरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहनी चाहिए।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments