Saturday, January 31, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsKarnataka CM Row: डीके शिवकुमार ही बनेंगे CM! कांग्रेस MLA की बड़ी...

Karnataka CM Row: डीके शिवकुमार ही बनेंगे CM! कांग्रेस MLA की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कब सभालेंगे कुर्सी?

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के अंदर कुर्सी की लड़ाई अपने चरम पर पहुंच गई है। इस बीच सत्ताधारी कांग्रेस के विधायक ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए तारीख बताई है कि डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री कब बनेंगे?विधायक एच ए इकबाल हुसैन ने शनिवार (13 दिसंबर) को दावा करते हुए कहा है कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार 6 जनवरी को मुख्यमंत्री बनेंगे। इसी के साथ उन्होंने अपने बयान में कहा कि जिस पद पर अभी सिद्धारमैया हैं, उसे शिवकुमार के लिए खाली किया जाना चाहिए।

रामनगर से विधायक विधायक का बड़ा दावा

रामनगर के विधायक इकबाल हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा किशिवकुमार को मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया जाना चाहिए। शिवकुमार के कट्टर समर्थक हुसैन ने कहा, “99 प्रतिशत संभावना है कि वह 6 जनवरी को मुख्यमंत्री बनेंगे।”जब उनसे पूछा गया कि इस तारीख का क्या महत्व है, तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता। यह बस एक रैंडम नंबर है। हर कोई यही कह रहा है। यह 6 जनवरी या 9 जनवरी हो सकती है। ये दो तारीखें हैं।”

डीके शिवकुमार को लेकर लगाकार मांग उठा रहे इकबाल

दरअसल, विधायक इकबाल हुसैन लगातार मांग कर रहे हैं कि डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाए। शुक्रवार को उन्होंने अपनी यह इच्छा सार्वजनिक की थी। एक दिन पहले पत्रकारों से बात करते हुए रामनगर विधायक ने पुष्टि की कि उन्होंने शिवकुमार और कई मंत्रियों और विधायकों के साथ देर रात भोजन किया था। उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि यह बैठक शक्ति प्रदर्शन थी। उन्होंने कहा, “विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के विधायक सत्र के लिए आए हैं; हम सभी के लिए यह मिलने का एक दुर्लभ अवसर है। सत्र के दौरान हम एक-दूसरे से मिलते हैं। हमने साथ में भोजन किया। इसमें क्या है? क्या साथ में भोजन करना शक्ति प्रदर्शन कहा जा सकता है?”

ये भी पढ़ें:Karnataka Politics: क्या शीतकालीन सत्र के बाद होगा सत्ता परिवर्तन? कांग्रेस MLA ने शिवकुमार को लेकर किया दावा

एक दिन पहले किया था ये दावा

वहींजब हुसैन से पूछा गया कि क्या शिवकुमार ने सभा के दौरान कोई राजनीतिक घटनाक्रम साझा किया, तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं खुशखबरी दे रहा हूं। वह सत्र के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे, वह बनेंगे ही। इसमें क्या गलत है?” उन्होंने आगे कहा, “शिवकुमार को मौका मिलेगा, वह अब मुख्यमंत्री बनेंगे।” इसी के साथहुसैन ने बताया कि रात्रिभोज में कांग्रेस के 50 से 55 विधायक शामिल हुए। पार्टी नेताओं ने इसे अनौपचारिक बैठक बताया, लेकिन यह बैठक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच सत्ता संघर्ष की अटकलों के बीच हुई, खासकर 20 नवंबर को सरकार के पांच साल के कार्यकाल का आधा समय पूरा होने के बाद किया गया है।

भाजपा सांसद ने इस नाम को लेकर जताई इच्छा

इस बीच रेल राज्य मंत्री और भाजपा सांसद वी सोमन्ना ने कहा कि वह सीएम पद के लिए गृह मंत्री जी परमेश्वर का समर्थन कर रहे हैं।बता दें कितुमकुरू में एक कार्यक्रम में वी सोमन्ना नेकहा, “सत्ता मिलना किस्मत की बात है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि परमेश्वर सिर्फ गृह मंत्री बनकर रह जाएंगे। हम उन्हें सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि तुमकुरू के लोग भी उन्हें सीएम के रूप में देखना चाहते हैं।”

ये भी पढ़ें:Karnataka: कर्नाटक में सियासी संग्राम जारी! सिद्धारमैया के बाद अब शिवकुमार ने ‘करीबियों’ संग किया रात्रि भोज

जब मौजूद लोगों में से किसी ने डी के शिवकुमार के बारे में पूछा, जो इस पद के लिए एक मजबूत दावेदार हैं, तो सोमन्ना ने कहा, “छोड़ो। वह सेकेंडरी है। शिवकुमार क्या बनना चाहते हैं, यह उनकी किस्मत पर निर्भर करता है। आचरण किस्मत से भी बड़ा होता है।”

मुझे किसी का डर नहीं, जेल में भी मोदी-शाह का सामना किया: डिप्टी सीएम शिवकुमार

कर्नाटक के डिप्टी मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि उन्हें किसी का डर नहीं है, क्योंकि उन्होंने जेल में रहते हुए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सामना किया था। शिवकुमार ने कहा कि वह हमेशा शहर में अपार्टमेंट मालिकों की समस्याओं को हल करने में मदद करना चाहते थे, लेकिन उन्हें वोटिंग ब्लॉक की धमकी देना उन पर काम नहीं करेगा।

उन्होंने यह बात अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के एक पदाधिकारी किरण हेब्बर द्वारा दी गई चेतावनी के जवाब में कही। शिवकुमार ने बंगलूरु अपार्टमेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि कुछ लोग नहीं जानते कि मैं कौन हूं। मैं इस देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से डरे बिना जेल से वापस आया हूं। क्या मैं हेब्बर नाम के किसी व्यक्ति से डरूंगा?

अन्य संबंधित वीडियो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments