नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना मेहंदी बिगहा गांव के पास तब हुई जब दो बाइकों के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई और गिरे हुए युवक को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। मृतक की पहचान उत्तरा गांव निवासी गोरेलाल पासवान के 25 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार के रूप में की गई है। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घायल चार लोगों में उत्तरा निवासी सुक्खू कुमार, विशुन कुमार, केवई गांव निवासी रौशन कुमार और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
आमने-सामने की हुई टक्कर
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार की शाम विपरीत दिशाओं से आ रही दो मोटरसाइकिलों के बीच जोरदार टक्कर हुई। एक बाइक पर दो लोग सवार थे जबकि दूसरी पर तीन लोग। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार सभी पांच लोग सड़क पर गिर गए। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने सड़क पर गिरे कौशल कुमार को कुचल दिया। भीषण चोट के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चारों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत नूरसराय अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें-Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?
पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-टू संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में चंडी और नूरसराय थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। डीएसपी जायसवाल ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।