हम आपके समक्ष दिनभर के महत्वपूर्ण समाचार लेकर आए हैं। उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन से जुड़ा अहम फैसला सामने आया है, जहां यूपी में नए प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को सौंपी गई है। वहीं, नए साल से पहले प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने शराब प्रेमियों को राहत देते हुए बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, हालांकि तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उधर, 69000 शिक्षक भर्ती मामले में अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी, जिसकी कॉज लिस्ट जारी कर दी गई है।
पंकज चौधरी बने यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष
यूपी भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने उनके नाम की घोषणा की। हालांकि शनिवार को एकमात्र नामांकन होने की वजह से पहले ही उनके नाम पर औपचारिक मुहर लग गई थी। लखनऊ के राम मनोहर लोहिया विवि कैंपस के सभागार में इसकी घोषणा की गई। इस मौके पर केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन के केंद्रीय प्रभारी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रदेश चुनाव अधिकारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने पंकज चौधरी की जीत की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
नए साल के पहले इन चार दिनों में बदली रहेगी शराब की दुकानें बंद होने की टाइमिंग
यूपी में नए साल के पहले शराब प्रेमियों को प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने तोहफा दिया है। 2025 के अंतिम सप्ताह में चार दिन शराब की दुकानें रात दस बजे के बजाय रात 11 बजे बंद होंगी। यह तिथियां 24 और 25 दिसंबर के बाद 30 और 31 दिसंबर हैं। क्रिसमस को देखते हुए 24 और 25 दिसंबर को दुकानों के बंद होने का समय बढ़ाया गया है। इसी तरह नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 30 और 31 दिसंबर को दुकानें रात 11 बजे तक खुलेगी। यह फैसला संभवतः उन दिनों देर रात शराब की मांग को देखते हुए लिया गया है। प्रदेश में पहले भी कुछ विशेष तिथियों को शराब की दुकान खुलने का समय बढ़ाया गया है। यह फैसला प्रदेश की मॉडल शॉप के लिए लागू होगा। शराब की प्रीमियम दुकानों के खुलने का समय पहले ही रात 11 बजे तक कर दिया गया है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में 16 दिसंबर को अहम सुनवाई
69000 शिक्षक भर्ती मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होनी है। इसकी कॉज लिस्ट जारी कर दी गई है। 18 नवंबर को इस मामले में लगभग एक घंटे तक सुनवाई हुई थी। सुनवाई शुरू होने से अभ्यर्थियों को जल्द समाधान की उम्मीद है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि बेसिक शिक्षा विभाग कोर्ट में जवाब देने से भाग रहा है। इस मुद्दे पर कोई सक्रियता नहीं दिखा रहा है। अभ्यर्थी पिछले लगभग पांच साल से इस मामले में लड़ रहे हैं। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार इस प्रकरण का निस्तारण तीन माह में करना था जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है। इससे अभ्यर्थियों में असंतोष बढ़ रहा है। अभ्यर्थियों के नेतृत्वकर्ता अमरेंद्र पटेल ने कहा कि सरकार के अधिवक्ता 16 दिसंबर को होने वाली सुनवाई में अपना पक्ष रखे ताकि इस प्रकरण का जल्द समाधान हो सके। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
घने कोहरे के बीच उत्तर प्रदेश में बढ़ सकता है तापमान
मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। हालांकि तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अगले दो से तीन दिन में तापमान में थोड़ी और बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में घना कोहरा रहने के आसार हैं और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल क्षेत्र में कहीं घना कोहरा तो कहीं अधिक घना कोहरा रहने की संभावना जताई जा रही है। इस वजह से दृश्यता कम रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को प्रदेश में कई जगह सुबह घना कोहरा रहा। रविवार को भी ऑरेंज अलर्ट रहेगा और कोहरे का असर रहेगा। दो दिन बाद कोहरे से राहत मिल सकती है लेकिन तापमान में गिरावट भी शुरू हो जाएगी। पछुआ हवाओं के असर की वजह से ठंड भी बढ़ेगी। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
घने कोहरे में खड़े ट्रक के पीछे से घुसा दूसरा ट्रक, दो की मौत
घने कोहरे में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। अकराबाद में जहां आठ वाहन एक के बाद एक भिड़ गए, वहीं अलीगढ़-पलवल हाईवे पर टप्पल के पीपली गांव में खड़े ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टप्पल के पीपली गांव में एक ट्रक खड़ा था। 13 व 14 दिसंबर की मध्यरात्रि को घना कोहरा था। एक अन्य ट्रक में चार लोग सवार होकर अलीगढ़-पलवल हाईवे पर से गुजर रहे थे। पीछे से ट्रक खड़े हुए ट्रक में जा घुसा। क्षतिग्रस्त वाहनों के मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 24 वर्षीय आशीष जिला कासगंज और 28 वर्षीय राघवेंद्र जिला एटा के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक अन्य का पैर टूट गया, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर



