Saturday, January 31, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar Police: बिहार पुलिस को मिलेगी नई ताकत,1218 दारोगाओं की पासिंग आउट परेड...

Bihar Police: बिहार पुलिस को मिलेगी नई ताकत,1218 दारोगाओं की पासिंग आउट परेड आज; सीएम नीतीश होंगे शामिल

बिहार की कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए शनिवार को 1218 नए सब-इंस्पेक्टर मिलने जा रहे हैं। पुलिस प्रशिक्षण केंद्र राजगीर में आयोजित होने वाली भव्य पासिंग आउट परेड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन नवप्रशिक्षित अधिकारियों को परेड की सलामी देंगे और उन्हें राज्य की सेवा में तैनाती का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

आधुनिक प्रशिक्षण से लैस है नई पीढ़ी

2023 बैच के ये सब-इंस्पेक्टर पिछले कई महीनों से पीटीसी राजगीर में कठोर और व्यापक प्रशिक्षण से गुजरे हैं। पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक आर. मलर विल्ली ने बताया कि आज के बदलते अपराध के स्वरूप को देखते हुए इन प्रशिक्षुओं को परंपरागत और आधुनिक दोनों तरह की पुलिसिंग में दक्ष बनाया गया है।

जानें क्यों हैं ये खास

साइबर अपराध, एटीएम और बैंक फ्रॉड की जांच-पड़ताल की तकनीक, आधुनिक हथियारों का संचालन, वाहन चालन, घुड़सवारी, साइक्लिंग के साथ ही योग, सामरिक कौशल और कानूनी पहलुओं का गहन प्रशिक्षण इस बैच को विशिष्ट बनाता है। यह प्रशिक्षण इंडोर और आउटडोर दोनों स्तरों पर दिया गया है, जिससे ये अधिकारी हर परिस्थिति में सक्षम रहें।

समावेशिता की मिसाल

इस बैच की एक खास बात यह है कि इसमें 779 पुरुष, 436 महिलाएं और 3 ट्रांसजेंडर अधिकारी शामिल हैं। यह बिहार पुलिस में समावेशिता और विविधता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इसके अलावा 23 दारोगा खेल कोटा से चयनित हुए हैं, जो पुलिस बल में खिलाड़ियों की फिटनेस और अनुशासन का लाभ उठाने की सोच को दर्शाता है। दिलचस्प यह भी है कि 4 प्रशिक्षु झारखंड कैडर के भी इस दल में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

राज्य की सुरक्षा व्यवस्था होगी दुरुस्त

बिहार के कई जिलों में लंबे समय से दारोगाओं की कमी एक चिंता का विषय रही है। इन 1218 नए अधिकारियों की तैनाती से न केवल यह कमी दूर होगी, बल्कि साइबर क्राइम, आर्थिक धोखाधड़ी, भीड़ नियंत्रण जैसे संवेदनशील और जटिल मामलों में भी पुलिस की क्षमता में इजाफा होगा। खासकर डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण प्राप्त ये अधिकारी राज्य के लिए एक मजबूत संसाधन साबित होंगे।

परेड का कार्यक्रम

आज सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजगीर आगमन होगा। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित रहेंगे। दोनों नेताओं को परेड द्वारा जनरल सैल्यूट दिया जाएगा। मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से पहुंचेंगे और इसके लिए हॉकी मैदान में अस्थायी हेलिपैड की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें-Bihar News: दोबाइकों कीजोरदार भिड़ंत,एक युवक की मौत व दो गंभीर रूप से घायल;बाजार से लौट रहे थे घर

परेड के दौरान ड्रिल, फायरिंग, कानून अध्ययन, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को मुख्यमंत्री स्वयं सम्मानित करेंगे। यह पुरस्कार न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि का सम्मान है, बल्कि अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments