मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र इलाके में दिनदहाड़े बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने गन पॉइंट पर निजी फाइनेंस कंपनी के कमी से ₹17 लाख रुपए लूट लिए है। फिर मौके से फरार हो गए। फरार हुए अपराधी की धर पकड़ को लेकर के पुलिस मामले में करवाई में जुटी हुई है।
वहीं, दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। ये पूरा मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र इलाके के कपरपुरा न्यू बाईपास फोरलेन के पास की बताई गई है। इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें-Bihar News: बिहार सरकार की पहल रही सफल, असम से सकुशल लौटे छपरा के सात मजदूर;चिमनी भट्ठामें थे बंधक
हथियार के बल पर उसका बैग और मोबाइल फोन लूट लिए
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है जिले के मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के जयमालाबाद के एक निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से ₹17 लाख रुपए लेकर फाइनेंस कंपनी का कर्मी विक्रम कुमार जिले के कांटी थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में समूह लोन के पैसे बांटने के लिए निकला था।
इसी दौरान पहले से घात लगाए हुए बाइक सवार दो की संख्या में अपराधियों ने उक्त निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी की बाइक रोक ली और फिर हथियार के बल पर उसका बैग और मोबाइल फोन लूटकर मौके से भाग लेने सफल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
‘जल्द ही सभी बदमाशों को पकड़ा जाएगा’
इस पूरे मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी टू सुचित्रा कुमारी ने बताया आज गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना स्थल की जांच किया जा रहा है और आसपास में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले में अपराधी की पहचान कर आगे की करवाई की जा रही है।जल्द ही सभी बदमाशों को पकड़ा जाएगा।
लूटकांड की जांच में जुटी पुलिस टीम।
मौके वारदात पर पहुंचकर पड़ताल कर रही पुलिस।
लूट को लेकर स्थानीय लोगों से जुटाई जा रही जानकारी।



