Saturday, January 31, 2026
No menu items!
.
HomeBihar Newsमोहाली में एनकाउंटर: कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया हत्या में शामिल शूटर ढेर,...

मोहाली में एनकाउंटर: कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया हत्या में शामिल शूटर ढेर, दो पुलिस जवानों को भी लगी गोली

कबड्डी खिलाड़ी व प्रमोटर राणा बलाचौरिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर हरपिंदर सिंह उर्फ मिड्डू को पुलिस ने बुधवार सुबह मुठभेड़ में मार गिराया। वह तरनतारन का रहने वाला था। अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर स्थित लैहली गांव के पास झरमल नदी के पुल के पास बुधवार तड़के करीब तीन बजे पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी हेडकांस्टेबल गुलाब सिंह और कुमार शर्मा घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है।

मोहाली के एसएसपी हरमनदीप हंस ने बताया कि मारा गया आरोपी मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी व प्रमोटर राणा बलाचौरिया की हत्या के मामले में वांछित था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह लैहली क्षेत्र में स्थित एक खंडहर हो चुकी इमारत में छिपा है और अपने साथी एशदीप सिंह के साथ विदेश भागने की फिराक में था।

तीन तरफ से घिरा तो की फायरिंग

एसएसपी के अनुसार पुलिस टीमों ने जब खंडहर हो चुकी इमारत को तीनों ओर से घेर लिया तो आरोपी ने जिगाना पिस्तौल (9 एमएम) से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग में दो पुलिस मुलाजिम घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी हरमनदीप हंस ने बताया कि इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड एशदीप सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान ही हरपिंदर सिंह के लैहली में छिपे होने की जानकारी मिली। पुलिस ने एशदीप की निशानदेही पर अमृतसर से जुगराज सिंह को भी काबू किया था।

डोनी बल गैंग सेजुड़ा नेटवर्क

पुलिस के मुताबिक एशदीप सिंह कुख्यात डोनी बल गैंग का हैंडलर है। उसी ने हत्या की पूरी योजना बनाई और वारदात के बाद विदेश भागने के लिए टिकट भी बुक करवा ली थी। एसएसपी ने बताया कि एशदीप 25 नवंबर को रूस से भारत आया था और पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। उसके सीधे संपर्क डोनी बल से थे जबकि जोधा (इटली) और गुरलाल (यूएसए) गैंग के विदेशी कनेक्शन बताए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments