Sunday, December 21, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar News: डंपर-मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने...

Bihar News: डंपर-मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन में लगाई आग; हालात काबू में

बिहार के छपरा जिले में शनिवार की देर शाम डंपर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिकारपुर लोमा महतो ढाला के समीप की बताई जा रही है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर में आग लगा दी और सड़क को जाम कर दिया, जिससे कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम एक डंपर शिकारपुर की ओर जा रहा था, जबकि मोटरसाइकिल सवार शिकारपुर की ओर से सोनपुर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान डंपर चालक ने नियंत्रण खो दिया और मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के टरवा मगरपाल निवासी स्व. जलधर साह के 40 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार साह के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने सोनपुर थाने की पुलिस को जानकारी दी।

मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त

सोनपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजनंदन ने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर में आग लगा दी, वहीं मोटरसाइकिल को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। स्थानीय प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया और वाहन में लगी आग को बुझाया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें-Bihar: कोहरे में डूबी काबर झील, नावों पर सैलानियों की रौनक, बिहार की ‘डल झील’ बन रही पर्यटन का नया हॉटस्पॉट

परिजनों में कोहराम

युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। बताया जा रहा है कि प्रमोद कुमार साह बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे और मैकेनिक का काम कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। इस दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोकाकुल कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments