Friday, January 30, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar: चोरी की लाखों रुपए की चांदी लेकर तस्कर पकड़ा, पुलिस ने...

Bihar: चोरी की लाखों रुपए की चांदी लेकर तस्कर पकड़ा, पुलिस ने गिरोह की कुंडली खंगालना शुरू किया

मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरीया बाजार के पास से चोरी की ज्वेलरी की तस्करी करने वाले एक युवक को पकड़ा गया है। आरोपी चांदी की गलायी हुई धातु लेकर किसी अन्य तस्कर को देने पहुंचा था, इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान आनंद कुमार, अहियापुर थाना क्षेत्र के आनंद बाग निवासी के रूप में की गई है। पुलिस ने बरामद चांदी के आभूषणों की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने आरोपी को शक के आधार पर पकड़ लिया। स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने उसके कब्जे से गलाई हुई चांदी बरामद की। आशंका है कि आरोपी ज्वेलरी गलाकर खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह से जुड़ा हुआ है।

पढे़ं:नल-जल योजना में मजदूरी घोटाला, ठेकेदार पर 19.95 लाख का लगा जुर्माना; श्रम विभाग की सख्त कार्रवाई

एसडीपीओ टाउन वन, सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से लगभग आधा किलो गलायी हुई चांदी बरामद हुई है। मामले में आगे की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी ज्वेलरी तस्करी के गिरोह से संबंधित है या नहीं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments