Friday, January 30, 2026
No menu items!
.
HomeBihar Newsक्या इस एक जिद के चलते अक्षय खन्ना ने छोड़ी ‘दृश्यम 3’?...

क्या इस एक जिद के चलते अक्षय खन्ना ने छोड़ी ‘दृश्यम 3’? फूटा मेकर्स का गुस्सा, एक्टर पर लेंगे लीगल एक्शन

घोषणा के बाद से ही अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म की कास्ट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। इस बीच ऐसी चर्चाएं सामने आ रही थीं कि अक्षय खन्ना ने फिल्म छोड़ दीहै। अब इन चर्चाओं पर ‘दृश्यम 3’ के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने प्रतिक्रिया दी है। जानिए उन्होंने अक्षय खन्ना को लेकर क्या कुछ कहा…

कुमार मंगत ने कंफर्म किया फिल्म का हिस्सा नहीं हैं अक्षय

निर्माता कुमार मंगत ने अक्षय खन्ना के ‘दृश्यम 3’ से बाहर होने को कंफर्म किया है। इसके साथ ही उन्होंने अक्षय के रवैये पर सवाल उठाया और उनकी आलोचना की है। कुमार मंगत ने आखिरी समय पर फिल्म को छोड़ने पर उनके गैर-पेशेवर रवैया पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो अब अभिनेता पर मुकदमा दायर करने की योजना बना रहे हैं।

विग पहनने की जिद ने बिगाड़ा खेल

कुमार मंगत ने कहा कि हमने अक्षय खन्ना के साथ समझौता किया था। उनकी फीस भी उनकी तरफ से कई बार बातचीत के बाद तय हुई थी। उन्होंने विग पहनने की जिद की। लेकिन निर्देशक अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि यह व्यावहारिक नहीं होगा, क्योंकि ‘दृश्यम 3’ एक सीक्वल है, इसलिए इससे कहानी की निरंतरता में समस्या आएगी। अक्षय उनकी बात समझ गए और अपनी यह मांग छोड़ने को तैयार हो गए। हालांकि, उनके आसपास के कुछ लोगों ने उन्हें सलाह दी कि विग पहनने से वे ज्यादा स्मार्ट दिखेंगे। इसलिए उन्होंने फिर से यही अनुरोध किया। अभिषेक मान गए और इस मुद्दे पर उनसे चर्चा करने को भी तैयार थे। लेकिन फिर उन्होंने हमें बताया कि वो फिल्म का हिस्सा बिल्कुल नहीं बनना चाहते।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments