Friday, January 30, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar Fire News: सहरसा में बिजली के तार से शॉर्ट सर्किट, पिकअप...

Bihar Fire News: सहरसा में बिजली के तार से शॉर्ट सर्किट, पिकअप वैन और चार झोपड़ियां जलकर राख

सहरसा जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत तेलहर पंचायत के लख्मी गांव (वार्ड नंबर 01) में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण एक पिकअप वैन और पास की चार झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग इतनी तेज थी कि पल भर में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग बुझाने के प्रयास में तीन लोग झुलस गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

बैक करते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, लख्मी गांव निवासी श्याम यादव के घर पर धान बेचने के लिए एक पिकअप वैन मंगवाई गई थी। श्याम यादव के बेटे ने बताया कि दरवाजे पर गाड़ी खड़ी कर उसमें धान की बोरियां लादी जा रही थीं। इसी दौरान पिकअप को बैक करते समय वह हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ गई। तार के संपर्क में आते ही गाड़ी में करंट दौड़ा और शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

पढे़ं:मुजफ्फरपुर जंक्शन पर लोको पायलटों का हंगामा, तीन मांगों को लेकर दो घंटे प्रदर्शन

आग का गोला बनी गाड़ी, तीन लोग झुलसे

आग ने तुरंत भयानक रूप ले लिया और पास की चार झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने के प्रयास में 55 वर्षीय श्याम यादव, 18 वर्षीय अनिकेत और 25 वर्षीय पिकअप चालक राजेश कुमार झुलस गए। ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दस्ता और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया।

एक की हालत गंभीर

हादसे में श्याम यादव गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उनके शरीर और दोनों हाथों में गहरे जख्म हैं। उन्हें सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पिकअप चालक राजेश कुमार और अनिकेत को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

अधिकारी का बयान

अग्निशमन पदाधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा और आग को बुझा दिया गया। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments