रेलवे स्टेशन सासाराम के फजलगंज स्थित रेलवे ट्रैक से गुरुवार की सुबह आठ वर्षीय बालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान फजलगंज निवासी विकास कुमार के पुत्र दिव्यांशु कुमार के रूप में हुई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है।
बालक बुधवार से लापता
परिजनों ने बताया कि दिव्यांशु बुधवार दोपहर लगभग दो बजे घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उन्होंने आसपास उसकी खोजबीन की और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि रात में शिकायत दर्ज नहीं की गई और पुलिस ने इसे अगले दिन सुबह दर्ज किया। पुलिस ने रात्रि करीब 12 बजे फजलगंज रेलवे ट्रैक से बालक का शव बरामद किया और परिजनों को इसकी जानकारी दी।
ये भी पढ़ें-Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगाएंगे मुहर
पोस्टमार्टम के बाद जांच जारी
गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया। प्रारंभिक आशंका है कि बालक ट्रेन की चपेट में आकर मारा गया होगा, लेकिन मौत के कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। कुछ स्थानीय लोग मौत को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका भी जता रहे हैं, क्योंकि घर के पास ही रेलवे ट्रैक स्थित है।



