लखीसराय केरामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के परशामा गांव में शनिवार को एक 30 वर्षीय विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान मोनू कुमार की पत्नी अनु कुमारी (30) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना पर रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष मंटू कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच कराई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतका की मां ललिता देवी ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की सास और जेठानी ने मिलकर हत्या की और बाद में शव को फंदे से लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही अनु को ससुराल में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
पढ़ें:वैशाली में आंधी-तूफान का कहर, पीपल का पेड़ गिरने से महिला की मौत; दो बेटियां व बेटा घायल
वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। प्रारंभिक जांच में कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया है। फिलहाल सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, अनु कुमारी शांत स्वभाव की महिला थीं। उनका पति मोनू कुमार रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहता है। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के कई सदस्य घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं।



