वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयला मोहन गांव में शुक्रवार की देर शाम तेज आंधी-तूफान के दौरान एक पुराना पीपल का पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी दो बेटियां और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतका की पहचान कोयला मोहन गांव निवासी सतेंद्र राय की पत्नी मालती देवी (48 वर्ष) के रूप में की गई है। हादसे में उनकी बेटियां चंदा कुमारी और माला कुमारी तथा बेटा घायल हुए हैं। दोनों बेटियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पढे़ं:वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भारी बारिश के बाद पानी भरा, खेल मैदान पानी में तब्दील; मुसीबत
तेज आंधी के दौरान घर के पास स्थित पुराना पीपल का पेड़ अचानक गिर पड़ा और घर को अपनी चपेट में ले लिया। पेड़ गिरने से मालती देवी दब गईं। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और महिला को पेड़ के नीचे से निकालने का प्रयास शुरू किया।
सूचना पाकर सराय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, विशाल पेड़ गिरने से कुछ देर के लिए भगवानपुर–महुआ मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से हटा दिया गया। घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में मातम का माहौल है।



