Thursday, December 4, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar News: प्राइवेट अस्पताल में अपराधियों ने मैनेजर को गोली मार दी,...

Bihar News: प्राइवेट अस्पताल में अपराधियों ने मैनेजर को गोली मार दी, गार्ड भी जख्मी

सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित डा. गोपाल शरण सिंह के प्राइवेट अस्पताल में अपराधियों ने हिम्मत दिखाई और अस्पताल के मैनेजर मुकेश ठाकुर (अमरपुर निवासी) को पेट में गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल का इलाज उसी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मुकेश ठाकुर अस्पताल के हिसाब-किताब का पैसा लेकर डॉक्टर को देने जा रहे थे। तभी अपराधियों ने गली में घात लगाकर पैसे छीनने का प्रयास किया। मैनेजर ने विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:क्या कांग्रेस को इतनी सीटों पर करना पड़ सकता है संतोष? महागठबंधन का यह है सीट शेयरिंग का फार्मूला

घायल गार्ड रमन कुमार साह ने बताया कि दिन भर के हिसाब के बाद वे डॉक्टर को पैसे देने जा रहे थे। इसी दौरान दो बदमाश छत से नीचे उतरे और मुकेश ठाकुर को पकड़ लिया। एक अन्य बदमाश ने गेट पर उन्हें दबोच लिया और उनके पास से रुपयों से भरा बैग छीन लिया। विरोध करने पर उन्होंने लोहे की रॉड से हमलावरों ने सिर पर हमला किया और मैनेजर को गोली मार दी। हल्ला सुनकर डॉक्टर बाहर आए, जिस पर एक और गोली चली और अपराधी फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार और SDPO आलोक कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी रात दस बजे मिली थी। मौके से एक खोखा भी बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना का उद्भेदन किया जाएगा।

Source-Amar ujala

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments