Thursday, December 4, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsAir India: देश के कई एयरपोर्ट्स पर चेक-इन सिस्टम में तकनीकी दिक्कत,...

Air India: देश के कई एयरपोर्ट्स पर चेक-इन सिस्टम में तकनीकी दिक्कत, एअर इंडिया ने बताया- कहां आ रही दिक्कत?

अगर आप आज हवाई यात्रा के लिए रवाना होने वाले हैं तो आपको अपने अतिरिक्त समय लेकर निकलना चाहिए। क्योंकि देश के कई एयरपोर्ट्स पर चेक-इन सिस्टम में तकनीकी दिक्कत आने से उड़ान सेवाएं प्रभावित हो रही है। इस वजह से कई एयरलाइंस की उड़ानें देरी से चल रही हैं, जिनमें एअर इंडिया की फ्लाइट्स भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – DRDO: भारत ने रचा कीर्तिमान, डीआरडीओ ने पायलट को बचाने वाले स्वदेशी ‘एस्केप सिस्टम’ का किया सफल परीक्षण

थर्ड-पार्टी सिस्टम फेल होने से दिक्कत- एअर इंडिया

वहीं इसे लेकर एअर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि यह समस्या थर्ड-पार्टी सिस्टम में आई खराबी के कारण हुई है, जिससे चेक-इन प्रक्रिया धीमी हो गई। हालांकि अब सिस्टम धीरे-धीरे ठीक हो रहा है, लेकिन स्थिति पूरी तरह सामान्य होने में अभी थोड़ा समय लग सकता है।

यात्रियों से अपील से एअर इंडिया ने की अपील

इसके साथ एअर इंडिया ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी उड़ान की स्थिति (फ्लाइट स्टेटस) जरूर जांच लें। एयरलाइंस ने यात्रियों से कहा कि अपनी यात्रा के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय लेकर निकलें, ताकि असुविधा न हो। एयरलाइन ने यात्रियों का धैर्य और समझदारी के लिए आभार जताया है।

यह भी पढ़ें – एअर इंडिया की बड़ी लापरवाही: बिना AR सर्टिफिकेट के विमान ने भरी कई उड़ानें, DGCA ने किया ग्राउंड; जांच शुरू

नवंबर महीने में जीपीएस स्पूफिंग की समस्या

इससे पहले नवंबर महीने की शुरुआत में भी हवाई सेवाओं के संचालन पर बड़ा असर पड़ा था।दिल्ली हवाई अड्डे पर करीब 800 उड़ानें प्रभावित हुईं थी। इस दौरानएटीसी की तरफ से ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम में खराबी बताया गया था। लेकिन इसे लेकर केंद्र सरकार ने संसद में एक लिखित बयान में स्वीकार किया है कि दिल्ली समेत देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर जीपीएस स्पूफिंग की समस्या हुई थी, यानी इन सभी हवाई अड्डों पर आने और यहां से उड़ान भरने वाले विमान जीपीएस स्पूफिंग का शिकार हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments