Thursday, December 4, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsAsaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान- तेजस्वी यादव BJP की मदद...

Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान- तेजस्वी यादव BJP की मदद कर रहे हैं | Tejashwi Yadav


वैशाली जिले के महुआ विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के तमाम पार्टी को अपना निशाना बनाया। राजद जेडीयू बीजेपी सभी पर जमकर हमला बोला है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार में दलितों से वंचितों से इंसाफ नहीं छीनी जा सकती है। बिहार में RSS एजेंडा को नाकाम बनाया जाए। आप सभी देख रहे हैं कि तेजस्वी यादव की ओर से कोई बात नहीं की जाती है। फैसला आपको करना है। तेजस्वी ओवैसी को रोकना चाहता है या बीजेपी को कामयाब करना चाहता है। यह फैसला यह विधानसभा के लोगों को करना है। यह फैसला बिहार की जनता को करना है। वैशाली जिले के महुआ थाने में बंद 5 सितंबर को हुए एक कैदी के मौत नाजिर साह को राजापाकर थाने की पुलिस बेवजह उठा कर ले गई और मारपीट किया और तीन दिन के बाद लाश थाने से आ गई हम पूछना चाहते हैं। भारत के प्रधानमंत्री मोदी से नीतीश कुमार से मरने वाला का नाम नासिर शाह नहीं होता कुछ और होता अभी तक थाने के थानेदार से लेकर कांस्टेबल तक पर कार्रवाई हो जाती महुआ को लोग आपको बताना होगा नासिर शाह की मौत नहीं है। यह मौत आपको पैगाम दे रही है बिहार के सबसे बड़ी आबादी की जान की कोई कीमत नहीं है। मरने वाला का नाम नासिर शाह था इसीलिए सरकार को एक्शन नहीं लेती है। बिहार में यह दोहरा रवैया क्यों इस्तेमाल किया जा रहा है। अरे इंसान है नासिर साह आपकी अपनी जान की कीमत आपको अपने वोट से दिखाना पड़ेगा आज एक मारा है और कितने मर जाएंगे यह आपको नहीं मालूम है। आप जुल्म का शिकार हो जाएंगे हम बताना चाहते हैं। पुलिस तीन दिन पुलिस स्टेशन में रखकर उसे मरती है। आप आप बहादुर नहीं हैं आप हिजड़ा हैं। आप उसको कैसे अपने कस्टडी में रखे जिससे उसकी मौत हो गई। यहां के मुख्यमंत्री DG को चाहिए था कि उनको सस्पेंड करते मिनिमम एसडीएम के नेतृत्व में जांच टीम का गठन करते कौन जिम्मेदार है किसी को पता नहीं है। मैं मुबारकबाद देता हूं पुलिस वालों को आप इंसाफ नहीं करे कोई बात नहीं अल्लाह इंसाफ करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments