Friday, December 5, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsASI Suicide: 'चाचा मुझ पर तो नहीं आएगी आंच...', सुसाइड से दो...

ASI Suicide: ‘चाचा मुझ पर तो नहीं आएगी आंच…’, सुसाइड से दो दिन पहले एएसआई ने जताई थी चिंता; जोगेंद्र का खुलासा


चाचा! मुझ पर तो कोई आंच नहीं आएगी। एडीजीपी पूरण कुमार के गनमैन हेड कांस्टेबल सुशील को गिरफ्तार करने वाली टीम में मैं शामिल रहा हूं। आत्महत्या करने से दो दिन पहले एएसआई संदीप लाठर ने अपने चाचा जोगेंद्र अत्री से अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। इसके अलावा कोई बात नहीं की।

जोगेंद्र ने फोन पर बताया कि संदीप के पिता दयानंद मेरे बचपन के दोस्त रहे हैं। 20 साल पहले दयानंद का देहांत हो गया था। पांच साल पहले संदीप का परिवार सहित रोहतक आ गया। घटना से दो दिन पहले वह जुलाना आए थे। वह मुझे पिता की तरह मानते थे, इसलिए हर बात साझा करते थे।




Trending Videos

2 of 8

रोहतक के एएसआई संदीप ने खुदकुशी से पहले वीडियो भी बनाया
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


जोगेंद्र ने बताया कि वह किसी तरह के तनाव में नहीं लग रहे थे। केवल संदीप ने कहा, चाचा मैं सुशील को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहा हूं। जोगेंद्र ने बताया कि इस बारे में उनके सवाल पर कहा था कि तुमने अपनी तरफ से कुछ नहीं किया है।


3 of 8

रोहतक के एएसआई संदीप ने खुदकुशी से पहले वीडियो भी बनाया
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


केस उस पर दर्ज है। इसमें तुम्हारा क्या लेना-देना। तुमने अपना काम किया है। डरने की क्या जरूरत है। इसके बाद उनसे बात नहीं हुई। बाद में उनकी मौत की सूचना मिली।


4 of 8

रोहतक के एएसआई संदीप के शव को उतारते लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


संदीप बच्चों का ख्याल कर लेता तो ठीक होता: जोगेंद्र अत्री

चाचा जोगेंद्र अत्री ने कहा कि संदीप ने जो कदम उठाया, उसे मैं बिल्कुल सही नहीं मानता। उनकी चार बुआ, पांच बहनें और दो बेटी हैं और एक बेटा हैं। मां को भी इस उम्र में संभालना था। मैं उनके इस कदम से बेहद आहत हूं।


5 of 8

rohtak asi sandeep kumar
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


दोस्त बोले-बेहद मिलनसार थे संदीप

एएसआई संदीप के आत्महत्या करने से उनके दोस्त आहत हैं। रोहतक पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर ने बताया कि संदीप अच्छे स्वभाव के साथी थे। हर समय काम के लिए तैयार रहते। सभी से मिलकर रहते थे। उनको विश्वास नहीं हो पा रहा है कि वह यूं चले जाएंगे।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments