Monday, November 17, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar: अनिरुद्ध यादव के पांच साल में पांच गुना बढ़ी आय, पत्नी...

Bihar: अनिरुद्ध यादव के पांच साल में पांच गुना बढ़ी आय, पत्नी की आमदनी भी हुई दोगुनी, जानें सब कुछ

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में निर्मली सीट से छठी बार मैदान में उतरे विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव की संपत्ति और आय में बीते पांच वर्षों में बड़ा इज़ाफा हुआ है। चुनावी शपथपत्र के अनुसार, उनकी सालाना आमदनी पांच साल में पांच गुना बढ़ी है, जबकि उनकी पत्नी की आमदनी भी लगभग दोगुनी हो गई है।

76 वर्षीय अनिरुद्ध प्रसाद यादव, जो सरायगढ़-भपटियाही पंचायत के चांदपीपर निवासी हैं, के खिलाफ किसी भी प्रकार का आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। उन्होंने वर्ष 1969 में सुपौल के बीएसएस कॉलेज (भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर) से विज्ञान संकाय में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी।

चुनावी शपथपत्र के अनुसार, अनिरुद्ध यादव कुल 6 करोड़ 07 लाख 80 हजार 247 रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं, जबकि उनकी पत्नी राधा देवी के पास 38 लाख 56 हजार 553 रुपये की संपत्ति है। अनिरुद्ध यादव के पास 1 लाख 51 हजार 400 रुपये नगद और तीन बैंक खातों में कुल 1 करोड़ 05 लाख 99 हजार 602 रुपये जमा हैं। उनकी पत्नी राधा देवी के पास 1 लाख 28 हजार 900 रुपये नकद और एक बैंक खाते में 22 लाख 64 हजार 553 रुपये हैं।

पत्नी राधा देवी के पास 150 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी के जेवरात हैं। अनिरुद्ध के नाम पर पैतृक गांव में 19.58 डिसमिल (कुल मूल्य 40 लाख 38 हजार 620 रुपये) की कृषि योग्य भूमि है। वहीं, पत्नी राधा देवी के नाम 30 डिसमिल जमीन है, जिसकी कीमत 60 हजार रुपये है।

इसके अलावा, अनिरुद्ध के नाम पर पटना के नथुपुर में 24,453 वर्गफीट और सुपौल के किशनपुर रोड पर 12,780 वर्गफीट आवासीय भूमि दर्ज है। वहीं, 80 लाख रुपये की कीमत वाली 2,916 वर्गफीट जमीन पर उन्होंने 94 लाख रुपये की लागत से चार मंजिला व्यावसायिक भवन का निर्माण किया है। पत्नी राधा देवी के नाम पर भी 3.52 लाख रुपये की 523 वर्गफीट आवासीय भूमि दर्ज है।

शपथपत्र के मुताबिक, विधायक अनिरुद्ध की आय का स्रोत विधानसभा वेतन, कृषि और मकान किराया है, जबकि पत्नी राधा देवी की आमदनी कृषि, डेयरी और अनाज की खरीद-बिक्री से होती है।

आय में पांच गुना उछाल

शपथपत्र के अनुसार, वर्ष 2020-21 में विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव की सालाना आमदनी 3,72,190 रुपये थी, जो वर्ष 2024-25 में बढ़कर 18,16,430 रुपये हो गई। वर्ष 2021-22 में उनकी आमदनी 4,61,790 रुपये, 2022-23 में 7,20,760 रुपये और 2023-24 में 12,46,190 रुपये रही।

वहीं, उनकी पत्नी राधा देवी की आमदनी वर्ष 2020-21 में 2,80,000 रुपये थी, जो 2024-25 में बढ़कर 5,38,600 रुपये हो गई। वर्ष 2021-22 में उनकी आमदनी 2,81,000 रुपये, 2022-23 में 2,95,000 रुपये और 2023-24 में 5,48,880 रुपये रही। शपथपत्र में यह भी उल्लेख है कि अनिरुद्ध प्रसाद यादव पर 8 हजार रुपये का कार लोन है। 76 वर्षीय वरिष्ठ नेता अनिरुद्ध यादव वर्तमान में सुपौल के अलावा पटना में भी संपत्ति रखते हैं। पांच दशक से अधिक के राजनीतिक अनुभव वाले यह नेता इस बार छठी बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments