Saturday, January 31, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar: गौ तस्करी की आशंका पर बवाल, पिकअप से 9 गायों को...

Bihar: गौ तस्करी की आशंका पर बवाल, पिकअप से 9 गायों को स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू, वाहन सहित चालक गिरफ्तार

दरभंगा के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दोनार चौक पर शनिवार को अवैध गौ तस्करी को लेकर भारी हंगामा देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार पर सहरसा से दरभंगा आ रही एक पिकअप वाहन को रोका, जिसमें नौ गायों को तस्करी के लिए ठूंस-ठूंस कर ले जाया जा रहा था। वाहन रोकने के दौरान पिकअप में सवार दो लोग पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए, जबकि चालक को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया।

सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं गौ रक्षक दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और गायों को पिकअप से सुरक्षित उतारकर पुलिस के हवाले किया। पकड़े गए चालक की पहचान मोहम्मद रऊफ के रूप में हुई है, जिसे बेंता थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फरार दोनों आरोपियों के बारे में बताया गया है कि वे लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू मोहल्ला के निवासी हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। रेस्क्यू की गई सभी गायों को पिकअप सहित बेंता थाना लाया गया, जहां थाने परिसर में गायों को सुरक्षित बांधकर रखा गया। पुलिस ने पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया।

ये भी पढ़ें-Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?

गौ रक्षक दल के शिवम कुमार झा के आवेदन पर गो तस्करी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने आरोप लगाया कि सभी गायों को उर्दू बाजार ले जाया जा रहा था, जहां अवैध रूप से उनका वध किया जाना था। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं लंबे समय से होती आ रही हैं और जिला प्रशासन को इस पर सख्त संज्ञान लेने की जरूरत है। संगठनों ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

विश्व हिन्दू संगठन के जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि दरभंगा के उर्दू मोहल्ला में लगातार गौ वध अवैध तरीके से किया जा रहा है। इस पर कई बार रोक लगाने की मांग की जा चुकी है। आज भी पकड़े गए गायों को उर्दू मोहल्ले में ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि प्रशासन से उचित कार्रवाई की अपेक्षा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments