सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बीए के छात्र की गुरुवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक घर का इकलौता बेटा था, जिसकी असमय मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
सरस्वती पूजा के लिए घर आया था छात्र
मृतक की पहचान सहरसा नगर निगम अंतर्गत बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 निवासी विजय कुमार मेहता के 30 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार विकास सहरसा इवनिंग कॉलेज में बीए पार्ट वन का छात्र था और पढ़ाई के लिए कैलाशपुरी मोहल्ले में रहता था। वह 23 जनवरी को सरस्वती पूजा मनाने के लिए घर आया हुआ था।
अज्ञात बाइक की टक्कर से हुआ हादसा
25 जनवरी की शाम करीब चार बजे विकास बैजनाथपुर डीएल कॉलेज के पास से गुजर रहा था, तभी एक अज्ञात बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया, जबकि विकास सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में गिर पड़ा।
पढ़ें-Accident Today:सब्जी लदे टेंपो और हाइवा ट्रक की भीषण टक्कर; हादसे में चालक की मौत, एक गंभीर घायल
पटना में इलाज के दौरान मौत
स्थानीय लोगों की मदद से खून से लथपथ विकास को तत्काल लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजन उसे लेकर पटना पहुंचे और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां करीब चार दिनों तक इलाज चला। गुरुवार को इलाज के दौरान विकास ने दम तोड़ दिया।
गांव में पसरा मातम
घटना की सूचना मिलते ही बैजनाथपुर थाना पुलिस सक्रिय हुई। थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हुई है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कर आवश्यक कार्रवाई की गई। इकलौते बेटे की मौत से गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।



