सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार सरकारी वाहन ने सड़क पर कहर ढा दिया। जानकारी के अनुसार, सुपौली से गांव की ओर जा रहे दो बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया। हादसे के दौरान बाइक चालक और उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि घायल सुपौली निवासी बाबुल कुमार और महाराजगंज थाना क्षेत्र के बोधा छपरा गांव निवासी जीतन कुमार महतो एक्सप्लेंडर बाइक से चौमुखा की ओर जा रहे थे। इसी समय सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने दोनों को टक्कर मार दी और बाइक को घसीटते हुए आगे बढ़ने लगी।
ये भी पढ़ें-Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?
हादसे में सड़क किनारे खड़े एक और किशोर को भी बोलेरो ने कुचल दिया। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना में शामिल बोलेरो वाहन महराजगंज निवासी श्रम परवर्तन पदाधिकारी समर सकिन का बताया जा रहा है, जो वर्तमान में गोपालगंज में पदस्थापित हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, वाहन को जब्त किया और चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।



