Thursday, December 4, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar : नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,...

Bihar : नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या करने का लगाया आरोप

पटना के एक नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके परिजन वहां पहुंचे। उनका आरोप है किनशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घठना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जाँच में जुट गई। मामलागोपालपुर थाना क्षेत्र केबैरिया बस स्टैंड के पास की है। मृतक की पहचानमोकामा टाल निवासी अमन पटेल (28) के रूप में की गई है।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar Vidhan Sabha: स्पीकर बोले- पक्ष-विपक्ष दोनों मेरे लिए महत्वपूर्ण, बिहार की प्रगति ही मेरा उद्देश्य

शराब की थी आदत

घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि अमन पटेल को शराब की आदत थी। परिजनों ने शराब की लत छुड़ाने के लिए बैरिया स्थित निजी नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र पर इलाज के लिए एक महीना पूर्व भर्ती कराया था। अमन पटेल की मां निर्मला राय का कहना है कि उनके पति की मौत के बाद अपनी दो बेटियों की शादी वह पूर्व में कर चुके हैं, जबकि तीसरी बेटी की शादी की बात चल रही है। परिवार का उनका इकलौता बेटा अमन पटेल दोस्तों की संगति के कारण शराब का आदी हो गया था, जिसे शराब छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में एक महीना पहले भर्ती कराया गया था।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar Assembly: नौ बार के विधायक प्रेम कुमार बने विधानसभा अध्यक्ष, भाजपा के इस दिग्गज के बारे में जानें

पीट-पीटकर हत्या करने का लगाया आरोप

अमन पटेल की मां निर्मला राय का कहना है कि लगभग एक महीना में उन्होंने इलाज के नाम पर ₹50 हजार से अधिक की राशि नशा मुक्ति केंद्र में खर्च कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि दिन में 12:30 बजे जब उन्होंने फोन कर नशा मुक्ति केंद्र में बात किया तो बताया गया कि उनका बेटा ठीक-ठाक है। इस बीच उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे की हालत अचानक बहुत ज्यादा खराब हो गई है। जब वह वहां पहुंची तो देखा कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है। मां ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे के शरीर पर चारों तरफ काला दाग नजर आ रहा है, जिससे यह प्रतीत होता है कि उनके बेटे की जमकर पिटाई की गई है, जिससे उनकी मौत हुई है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना के संबंध में नशा मुक्ति केंद्र के प्रभारी ने बताया कि केंद्र का एक स्टाफ रोहन कुमार के द्वारा अमन पटेल की पिटाई का मामला सामने आया है। वह इस मामले को देख रहे हैं। फिलहाल रोहन कुमार मौके से फरार है। घटना के संबंध में गोपालपुर थाना प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि परिजनों द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments