मुजफ्फरपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कर्पूरीनगर मुहल्ले में किराए के मकान में रह रहे बीएससी के एक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची सिकंदरपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, छात्र की मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि छात्र पढ़ाई में बेहद होशियार था और वह कभी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता।
मृतक छात्र की पहचान 18 वर्षीय ऋषि कुमार, पिता विजेंद्र राय, निवासी बेडौल, औराई थाना क्षेत्र के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, देर शाम कर्पूरीनगर में उसके किराए के कमरे से शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बताया गया कि ऋषि का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला।
ये भी पढ़ें:क्या कांग्रेस को इतनी सीटों पर करना पड़ सकता है संतोष? महागठबंधन का यह है सीट शेयरिंग का फार्मूला
परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब ऋषि काफी देर तक फोन नहीं उठा रहा था। संदेह होने पर बड़ा भाई जब उसके कमरे पर पहुंचा तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गया। उसने तुरंत परिवार को इसकी जानकारी दी और बाद में पुलिस को सूचना दी गई।
मृतक के भाई अर्जुन कुमार ने बताया कि ऋषि कभी अकेला नहीं रहता था। कुछ माह पहले ही उसने पढ़ाई के लिए यह कमरा किराए पर लिया था। इस दौरान उसके कई दोस्त अक्सर कमरे पर आते-जाते थे। अर्जुन ने आशंका जताई कि ऋषि की हत्या की गई है, क्योंकि वह पढ़ाई में बेहद तेज और होशियार था। उसने शहर के एक कॉलेज में बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) में एडमिशन लिया था और भविष्य की तैयारी में जुटा था।
वहीं, मौके पर पहुंची सिकंदरपुर थाना पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव कमरे के पंखे से लटका मिला है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक अकेले ही कमरे में रहता था। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।
Source – Amar ujala



