पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता डॉ. संजय जायसवाल ने चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान पूर्व चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। संसद में उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की हत्या के बाद जब कांग्रेस ने उनकी अस्थियों के साथ देशभर में यात्रा निकाली थी, उस दौरान चुनाव आयोग वोट चोरी रोकने में नाकाम रहा। उन्होंने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी.एन. शेषण के कार्यकाल के दौरान दो अतिरिक्त निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के नियम पर भी प्रश्न उठाए। इसी संदर्भ में उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन का खुला समर्थन किया।
‘बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों पर सख्ती जारी रहेगी’
सांसद जायसवाल ने कहा कि एसआईआर लागू होने के बाद भी अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कांग्रेस से आग्रह किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा और घुसपैठ के मुद्दे पर सरकार का समर्थन करे।
Bihar:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बोले- गरीबों का घर तोड़ रही बुलडोजर वाली सरकार, हमलोग जल्द ही करेंगे आंदोलन
‘2026 में बंगाल में खिलेगा कमल’
पश्चिम बंगाल की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि वर्ष 2026 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कथन, “अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और बंगाल में कमल खिलेगा” सच साबित होगा। साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि आने वाले दिनों में बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में विपक्ष का अस्तित्व ढूंढना मुश्किल हो जाएगा।