पूर्णिया जिले के केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-1 बैरगाछी गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका के मायके वालों ने उसके पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही केनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।
मृतका की पहचान बैरगाछी गांव निवासी सेवल पासवान की पत्नी 30 वर्षीय जुली कुमारी के रूप में हुई है। वह मूल रूप से गोकुलपुर हाट धनहरा निवासी चन्देश्वरी पासवान की बेटी थी। मृतका के पिता चन्देश्वरी पासवान ने बताया कि वर्ष 2015 में बड़ी धूमधाम से बेटी की शादी की थी। शुरू में सब कुछ ठीक था, लेकिन दामाद के बड़े भाई की मौत के बाद घर में कलह बढ़ने लगी। पिता का आरोप है कि दामाद शराब पीने का आदी था और अपनी भाभी के कहने पर अक्सर उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। एक बार मारपीट के बाद बेटी मायके आ गई थी, लेकिन समझाने-बुझाने पर उसे दोबारा ससुराल भेजा गया था।
पढ़ें:दाखिल-खारिज के नाम पर घूसखोरी का मामलास, निगरानी विभाग ने डाटा ऑपरेटर को रंगे हाथ पकड़ा
पिता ने बताया कि गुरुवार शाम को उनकी बेटी जुली से फोन पर बातचीत हुई थी। जब उन्होंने दामाद सेवल पासवान के बारे में पूछा तो बेटी ने बताया कि वह गांव के ही फूलों नामक व्यक्ति के साथ शराब पीने गया है। इसके बाद देर रात करीब 1 बजे मृतका के बेटे ने फोन कर कहा कि “पापा ने मम्मी को जान से मार दिया है।” इतना कहने के बाद ही फोन कट गया। पिता ने कई बार वापस कॉल करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
सुबह जब वे ससुराल पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके दामाद सेवल पासवान, ससुर मांगन पासवान और अन्य ससुराल वालों ने मिलकर बेटी की हत्या की है। घटना के बाद आरोपी पति सहित अन्य सभी घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
सूचना मिलते ही केनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।



