बिहार के गया जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा बाराचट्टी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पुल के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, झारखंड की ओर जा रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फॉर्च्यूनर के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे दोनों शवों को बाहर निकाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
पढ़ें:कल जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि पहुंचेगा चुनावी रथ, क्या हैं यहां मुद्दे; कैसा इतिहास?
मृतकों की पहचान कैमूर जिले के छोटका अमोल कलौरा निवासी रामाशीष सिंह यादव (60 वर्ष) और सासाराम थाना क्षेत्र के जयपुर गांव निवासी अमित कुमार सिंह (42 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों फॉर्च्यूनर पर सवार थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के कारण ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



