Sunday, January 11, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar: CM नीतीश ने किया LJPN सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भवन निर्माण का...

Bihar: CM नीतीश ने किया LJPN सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भवन निर्माण का निरीक्षण, हड्डी रोग मरीजों को मिलेगा इलाज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजवंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 400 बेड वाले हड्डी रोग के अति विशिष्ट अस्पताल भवन का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि मरीजों को एक ही छत के नीचे व्यापक और अत्याधुनिक इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसी लक्ष्य के तहत लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, राजवंशी नगर, पटना को हड्डी रोग के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है और इसके लिए नया भवन बनाया जा रहा है। यहां हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों के इलाज की आधुनिक सुविधाओं से युक्त बेहतर व्यवस्था की जा रही है।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल का भी निरीक्षण किया और वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर इलाज और व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

पढ़ें:नीतीश कुमार के CM बनने की मन्नत, खगड़िया से पटना तक 200 KM की दंड यात्रा जारी; 15वें दिन पंडारक पहुंचे

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, राजवंशी नगर, पटना को हड्डी रोग के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई थी। इसके तहत अस्पताल परिसर में ही 215 करोड़ रुपये की लागत से 400 बेड वाले अति विशिष्ट अस्पताल भवन के निर्माण की स्वीकृति दी गई। छह मंजिला इस भवन का निर्माण कार्य जारी है, जिसे मार्च 2026 तक पूरा किया जाना है।

अस्पताल में 250 वाहनों की पार्किंग, छह लिफ्ट, छह ऑपरेशन थियेटर, 42 आईसीयू बेड, 15 प्राइवेट वार्ड सहित अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके संचालन के लिए 66 चिकित्सकों समेत कुल 140 पदों का सृजन किया गया है। अस्पताल के शुरू होने से हड्डी रोग के मरीजों को बेहतर और सुलभ इलाज का लाभ मिलेगा। निरीक्षण के दौरान प्रधान सचिव दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, सचिव कुमार रवि, सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments