Home APNA BIHAR Bihar Corona Update 2021 in hindi – बिहार में लगातार जारी है...

Bihar Corona Update 2021 in hindi – बिहार में लगातार जारी है कोरोना का कहर !

Bihar Corona Update 2021 in hindi

Bihar Corana Update 2021 in hindi -: बिहार के लिए मंगलवार साबित हुआ अमंगल

मंगलवार को एक बार पुनः कोरोना ने बिहार में नया रेकॉर्ड बना दिया। एक दिन में रेकॉर्ड 4157 कोरोना संक्रमित मरीज़ पाये गए जो इस वर्ष का अब तक का अधिकतम आंकड़ा है । वहीं अलग अलग मीडिया रीपोर्टों के अनुसार मंगलवार को कोरोना के कारण पूरे बिहार में 43 लोगों ने अपनी जान गंवाई। मृतकों मे पंचायती राज विभाग के निदेशक विजय रंजन भी शामिल हैं। सिर्फ पटना में मरने वालों की संख्या 16 बताई जा रही है ,बांकी बिहार के अन्य अलग-अलग हिस्सों से बताए जा रहे हैं, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने 14 लोगों के मौत की पुष्टि की है।

प्रतिदिन होने वाले कोरोना जांच की बात करें तो अब तक बिहार में जांच की रफ्तार बढ़ते कोरोना के अनुपात में कम हीं प्रतीत होता है। पिछले 24 घंटे में 93 हज़ार 523 सैंपल की जांच की गई जो कि एक बार फिर सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित लक्ष्य (1 लाख) से बहोत पीछे है।

बिहार के प्रत्येक जिले मे अब तक कुल कितने कोरोना संक्रमित हैं , इसका आंकड़ा बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है , जो आप नीचे देख सकते हैं ।

अब तक बिहार के प्रत्येक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या

राज्य में अब तक कुल 2 लाख 90 हज़ार 835 ब्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गए जिसमें से 2 लाख 68 हज़ार 606 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 1630 लोगों ने कोरोना के कारण अब तक अपनी जान गंवाई है।

Bihar Corona Update 2021 in hindi- बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है , पिछले 24 घंटे में 16 लोगों को कोरोना ने ज़िंदगी से मरहूम कर दिया। राज्य में कुल कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 17 हज़ार के पार जा चुकी है।

मुखमंत्री नितीश कुमार ने कम से कम प्रतिदिन 1 लाख जांच करने की बात कही है, लेकिन अगर पिछले दो दिनों के जांच के आंकड़ो पर गौर करें तो स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना जांच के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर पाने मे असफल ही दिखाई पड़ती है।

आपको बता दें कि सोमवार को कुल 80018 सैंपल की जांच की गई जिसमे से 2999 सैंपल कोरोना पॉज़िटिव पाये गए। जबकि रविवार को 99023 सैंपल की जांच की गई थी और 3756 सैंपल कोरोना के लिए पॉज़िटिव पाये गए थे। उपर के आंकड़ो से यह स्पष्ट हो जाता है कि यदि जांच कम होगा तो कोरोना पॉज़िटिव मरीजों कि संख्या भी कम होगी।

कोरोना कि भयावहता को देखते हुए आवश्यकता है कि राज्य सरकार अपने तय लक्ष्य से कहीं आगे जाकर जांच के दायरे को और विस्तृत करे जिससे कि ज्यादा से ज्यादा कोरोना पॉज़िटिव मरीजों कि पहचान कर कोरोना पर लगाम लगाया जा सके।

पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने वाले मरीजों कि बात करे तो कुल 636 मरीज स्वस्थ हुए हैं । राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने कि दर 93.48 फीसदी है।

राज्य में कोरोना कि गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने कुछ चुनिन्दा अस्पतालों में जहां कोरोना के मरीज राज्य के अन्य जिलों से भी लाये जाते है, जिसके कारण इन अस्पतालों मे हमेसा अफरा-तफरी का माहौल बना रहता है, जैसे कि पीएमसीएच , पटना एम्स और एनएमसीएच में आईएएस लेवल के ऑफिसर तैनात करने का फैसला लिया है, अब इन अस्पतालों की ब्यवस्था को सुचारु बनाने कि ज़िम्मेदारी इनकी ही होगी।

बिहार में 25 से 49 वर्ष कि उम्र वाले लोग ज्यादा हो रहे हैं कोरोना का शिकार ।

Bihar Corona Update 2021 in hindi -पटना जिला प्रशाशन ने कुल 6 हज़ार कोरोना संक्रमित को लेकर एक अध्ययन किया है , जिसके अनुसार इस वर्ष कोरोना से पीड़ित होने वालों कि संख्या मे 50 प्रतिशत लोग 25 से 49 वर्ष कि आयु वर्ग के हैं , इसमे भी महिलाओं कि संख्या पुरुषों के कोरोना संक्रमित होने कि तूलना मे काफी कम है।

6 हज़ार कोरोना संक्रमितों में 3866 पुरुष जबकि 1932 महिलाएं है। अगर 2020 कि बात करें तो 75 % कोरोना संक्रमित 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के थे।

इस रिपोर्ट के अनुसार 24 वर्ष कि आयु तक के 29% जबकि 25 से 49 वर्ष की आयु के 50 फीसदी लोग वहीं 50 से 74 वर्ष आयु वर्ग के 28 फीसदी और 75 से 99 वर्ष की आयु वाले 2.3 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित हुए है ।

इस अध्ययन से जो निष्कर्ष निकलकर सामने आ रहा है वह यह की चुकी 25 से 49 वर्ष की आयु वर्ग के लोग काम-काज के सिलसिले में अपने घरों से ज्यादा बाहर निकलते हैं इसलिए उनमे कोरोना संक्रमन की दर ज्यादा है ,इस आयु वर्ग की जो महिलाए भी कोरोना संक्रमित हैं वे भी ज़्यादातर कामकाजी महिलाएं हैं।

इस केस स्टडी को मानिए, अन्यथा नहीं मानिये, लेकिन आप की कोशिश यही होनी चाहिए की अपने घरों से कम से कम बाहर निकले, अगर आवश्यक नहीं हो तो बिलकुल नहीं निकलें क्योंकि इस बार जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है ,वह यकीनन आपके लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए और सावधानी का सबब भी।

बिहार के किस-किस जिले में अब तक कितने कोरोना संक्रमित हैं?

नoजिला कोरोना मरीजों की संख्या (सोमवार तक) 
1अररिया  30 
2अरवल 17 
3औरंगाबाद 18 
4कटिहार 6 
5किशनगंज 15 
6कैमूर 1 
7खगड़िया 16 
8भोजपुर 61 
9मधुबनी 17 
10मधेपुरा 21 
11मुंगेर 54 
12मुजफ्फरपुर 141 
13रोहतास 26 
14लक्खीसराय 31 
15गया 84 
16वैशाली 37 
17गोपालगंज 65 
18शिवहर ….. 
19जमुई 12 
20शेखपुरा 4 
21जहानाबाद ….. 
22समस्तीपुर 116  
23दरभंगा 25 
24सहरसा 75 
25नवादा 12 
26सारण 67 
27नालंदा 91 
28सीतामढ़ी 9 
29पटना (राजधानी) 1197 
30सीवान 87 
31पश्चिमी चंपारण 29 
32सुपौल 14 
33पूर्वी चंपारण 36 
34भागलपुर 161 
35बक्सर 58 
36बेगूसराय 102 
37बांका 20 
38पूर्णिया 63 
     
बिहार के प्रत्येक जिले मे कोरोना मरीजों की संख्या

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version