बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में तनातनी का माहौल है। पक्ष-विपक्ष सब अपनी ताकत झोक रहे हैं। इस बीच बीते दिन घटितमोकामा गोलीकांड ने बिहार के चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है। अब ताजा अपडेट के मुताबिक, मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान हुई फायरिंग में दुलारचंद यादव की मौत के मामले को लेकर चुनाव आयोग ने बिहार के डीजीपी से रिपोर्ट तलब की है। मंगलवार को मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें दुलारचंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
Bihar | The Election Commission of India has asked for a report from the DGP regarding the Mokama Murder case
Dularchand Yadav was killed during firing between the two sides while campaigning for elections in Mokama yesterday. pic.twitter.com/56WrmknVyN
— ANI (@ANI) October 31, 2025
इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। आयोग ने मामले को गंभीर मानते हुए विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
ये भी पढ़ें-Mokama Murder Case: मोकामा में बवाल, दुलारचंद की शव यात्रा में अनंत सिंह को फांसी देने की मांग; जानें मामला
पोस्टमोर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर का बड़ा खुलासा
दुलारचंद यादव की हत्या के बाद शुक्रवार कोउनकीअंतिम यात्रा में भी जमकर बवाल हुआ। अब पोस्टमोर्टम रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें डॉक्टर ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया किदुलारचंद यादव काअनुमंडलीय अस्पताल में तीन सदस्यीय टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। इस टीम मेंडाॅ अजय कुमार, डाॅ रोहन और डाॅ दिलीप शामिल थे।
दुलारचंद यादव के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करने वाले डाॅ अजय कुमार ने बताया किदुलारचंद यादव का पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आ गया है जिसे हमने सरकार के पास भेज दिया है। अब तक के रिपोर्ट में जो बात सामने आई वह यह है कि उन्हेंअंदरूनी चोट थी। बाएं पैर में गोली लगी है, लेकिन उस गोली से मौत नहीं हो सकती। गोली ठेहुना के आर-पार हो गई थी।पूरे शरीर में चोट लगी थी।सीने में भी चोट थी। 10-12 एक्स रे भी किया गया है, जिसका रिपोर्ट आना अभी बाकी है।



