Monday, December 22, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar Crime: खुद को दरोगा बताकर धमकाने की कोशिश नाकाम, उत्पाद विभाग...

Bihar Crime: खुद को दरोगा बताकर धमकाने की कोशिश नाकाम, उत्पाद विभाग ने शराब तस्कर को दबोचा

बक्सर जिले के वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी दरोगा बनकर तस्करी कर रहे एक युवक और उसकी महिला सहयोगी को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से कार समेत कुल 31.320 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मद्य निषेध विभाग द्वारा शुक्रवार की संध्या गंगा पुल स्थित वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में कार से विभिन्न बैगों में भरी 31.320 लीटर शराब बरामद की गई, जिसके बाद कार सवार दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पढ़ें:मुजफ्फरपुर में शीतलहर का प्रकोप तेज, घना कोहरा और पछुआ हवा बनी मुसीबत; पारा लुढ़का

गिरफ्तार युवक खुद को दरोगा बताकर अधिकारियों से बात कराने की धमकी देकर बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन उत्पाद विभाग के जवानों और अधिकारियों को गुमराह करने में वह सफल नहीं हो सका। बताया गया कि आरोपी इससे पहले भी पटना और आरा में फर्जी दरोगा बनकर शराब तस्करी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान रवि किशन, निवासी मिश्रवलिया गांव, थाना क्षेत्र सारण जिला, पिता पशुपति नाथ के रूप में हुई है। वहीं उसकी महिला सहयोगी की पहचान अमृता कुमारी, निवासी चांदमारी रोड, पटना, पिता दयानंद ठाकुर के रूप में की गई है। इस संबंध में मद्य निषेध अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। शराब तस्करी से जुड़े नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाने के लिए जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments