खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के मथुरापुर मैदान में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भव्य और ऐतिहासिक जनसभा में उमड़े जनसैलाब ने एनडीए प्रत्याशी बबलू कुमार मंडल को जीत दिलाने का मजबूत संदेश दिया। बबलू मंडल को जिताएं, और अधिक काम होगा के नारों से गूंजते मैदान में जनता ने खगड़िया के विकास का नया अध्याय लिखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला ने की, जबकि मंच संचालन भाजपा जिलाउपाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने संभाला। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के उतरते ही नीतीश कुमार जिंदाबादके जयकारों से पूरा मैदान गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2005 से पहले के बिहार की स्थिति को याद करते हुए कहा कि पहले न सड़क थी, न स्कूल, न अस्पताल, न बिजली। अब बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य का नया युग चल रहा है।उन्होंने कहा कि अपराध और भयमुक्त समाज बनाकर बिहार को विकास की राह पर लाया गया है। लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने परिवार के लिए राजनीति करते हैं, लेकिन मेरा परिवार पूरा बिहार है।
पढे़ं:सीतामढ़ी में भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार से जुड़े कथित निजी वीडियो वायरल, सियासी पारा चढ़ा
विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में पांच लाख से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं, हर दिन 11 हजार मरीज स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज करा रहे हैं और 27 जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘सात निश्चय’ योजनाओं के तहत युवाओं को रोजगार और नौकरी के अवसर दिए जा रहे हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए पंचायत में 50% आरक्षण और सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण लागू किया गया है। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि की गई है और गाँवों में शादी भवनों के निर्माण पर 4000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने खगड़िया में मेडिकल कॉलेज की मंजूरी और नदी पर पुल निर्माण जैसे परियोजनाओं का भी उल्लेख किया और राज्य के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाया। जब उन्होंने पूछा कि बबलू मंडल को जिताइएगा न?तो मैदान से जोरदार हाँकी गूंज उठी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बबलू मंडल को जीत की शुभकामनाएं दीं और उन्हें माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में जदयू के ललन शर्राफ, मनीष वर्मा और सांसद राजेश वर्मा ने भी बबलू मंडल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। ।”



