मोंथा चक्रवात के कारण पूरे बिहार का मौसम खराब हो चुका है। पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज मुफ्फरपुर जिले के साहेबगंज में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन, वह नहीं जा सके। उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण उड़ान नहीं भर पाया। इसके बाद तेजस्वी यादव ने फोन से ही चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने की अपीली की।
महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट देकर उन्हें विजयी बनाएं
तेजस्वी यादव ने कहा कि साहेबगंज की जनता को नमन करता हूं। खराब मौसम के बाद कारण मैं आप सबके बीच नहीं आ पाया। यहां का मौसम बहुत खराब है। हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है। आप सभी लोगों से अपील है कि महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट देकर उन्हें विजयी बनाएं। वीडियो के जरिए मैंने देखा कि आपलोगों की भीड़ मैदान भर चुका है।
Bihar Election:पहले चरण के मतदान के दिन मौसम कैसा रहेगा? मोंथा ने बिहार चुनाव प्रचार की रफ्तार थामी
तेजस्वी यादव ने कहा- जाति-धर्म से ऊपर उठकर वोट करें
तेजस्वी यादव ने कहा कि आपसे निवेदन है कि आपलोग मुझे एक मौका दें और नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें। 20 साल पुरानी इस निकम्मी सरकार ने बिहार से गलत किया है। आप मुझे एक मौका दें। ताकि हर एक परिवार को सरकारी नौकरी देने का काम मैं कर पाऊं। अब नया बिहार बनान है। अपराध, भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाना है। पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार बनानी है। आप सबलोग एकजुट हो जाइए। अब जाति और धर्म से ऊपर उठकर एक मौका तेजस्वी यादव को दीजिए और महागठबंधन की सरकार बनिए। हमलोग सरकार बनने के बाद साहेबगंज आकर आपका आशीर्वाद लेंगे।



